California University Fighting Video: लॉस एंजिल्स। इजराइल और हमास के बीच लगभग आठ महीनों से युद्ध जारी है। वहीं इस युद्ध को लेकर कई जगहों पर प्रदर्शन भी किया जा रहा है। हाल ही में खबर आई कि अमेरिका के कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय में इजरायल और फिलिस्तीन के समर्थकों के बीच हिंसक झड़पें हुईं। प्रदर्शनकारी एक-दूसरे पर लात-घूंसे और डंडों से हमला करते दिखे। इस दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस की मौजूदगी भी नहीं दिखी, जिससे स्थिति और बिगड़ गई।
यह घटना इजरायल-फिलिस्तीन संघर्ष के बीच बढ़ते तनाव का नतीजा है। दोनों पक्षों के समर्थक दुनिया भर में प्रदर्शन कर रहे हैं और कई जगहों पर हिंसक झड़पें भी हो रही हैं। UCLA में हुई झड़प का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों पक्षों के समर्थक एक-दूसरे पर हमला कर रहे हैं और नारेबाजी कर रहे हैं। इस दौरान कई लोग घायल भी हुए हैं।
इजराइल-हमास युद्ध को लेकर कोलंबिया विश्वविद्यालय में इस महीने प्रदर्शनकारियों की गिरफ्तारी के बाद से कई अन्य कॉलेज परिसरों में भी छात्रों ने प्रदर्शन शुरू कर दिए हैं। छात्र विश्वविद्यालयों से उन कंपनियों से अलग होने की मांग कर रहे हैं जो गाजा में इजराइल के सैन्य प्रयासों में मदद कर रही हैं। न्यूयॉर्क पुलिस ने 18 अप्रैल को कोलंबिया विश्वविद्यालय में प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया था जिसके बाद देशभर में गिरफ्तार प्रदर्शनकारियों की संख्या 1,000 पहुंच गई है।
California University Fighting Video: इससे पहले अमेरिकी यूनिवर्सिटीज में फिलिस्तीन के समर्थन में हो रहे प्रदर्शन पर भारत ने अपनी प्रतिक्रिया दी थी। भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा था कि हर लोकतंत्र में ‘अभिव्यक्ति की आजादी, जिम्मेदारी की भावना, सार्वजनिक सुरक्षा और व्यवस्था के बीच सही संतुलन’ होना चाहिए।
JUST IN – Violent clashes broke out between pro-Palestine and pro-Israel protesters at UCLA
— Insider Paper (@TheInsiderPaper) May 1, 2024