Tokyo olympic viral Video : मुंह से निकल गई गाली, शर्म से हो गई पानी-पानी

गोल्ड जीतने की खुशी में उत्साहित हो गई महिला एथलीट, मुंह से निकल गई गाली, शर्म से हो गई पानी-पानी.. वीडियो वायरल

गोल्ड जीतने की खुशी में उत्साहित हो गई महिला एथलीट, मुंह से निकल गई गाली, शर्म से हो गई पानी-पानी.. वीडियो वायरल

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:10 PM IST
,
Published Date: July 28, 2021 4:38 pm IST

Tokyo olympic viral Video :  टोक्यो, जापान। कहते हैं ना कि ज्यादा खुशी में इंसान अपना आपा खो बैठता है, अति उत्साह में वो ऐसा बोल-कह या कर जाता है जो उसे नहीं करना चाहिए। टोक्यो ओलंपिक भी ऐसा ही कुछ देखने को मिला है।

पढ़ें- सावन माह.. और शिव की प्रतिमा पर फन फैलाए बैठा नाग.. IFS अफसर ने भी शेयर किया वीडियो

Tokyo olympic viral Video : ऑस्ट्रेलिया की स्विमर कायली मैकेओन अपनी जीत की खुशी में इतना एक्साइटेड हो गईं कि उन्होंने माइक पर ही कुछ ऐसा बोल दिया कि उनका वीडियो वायरल हो गया।

पढ़ें- ‘बसपन का प्यार मेरा भूल नहीं जाना रे’ ..गाने के सीएम बघेल भी हुए मुरीद, सहदेव से सुने.. गाना

दरएअसल इंटरव्यू के दौरान जब रिपोर्ट उनकी जीत के बार में सवाल किया तो कायली के मुंह से सीधे गाली ही निकल गई। कायली इसके बाद नर्वस होकर अपना मुंह ही दबा ली थीं। उनका ये वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।

पढ़ें- हार्दिक पंड्या, पृथ्वी सहित 9 खिलाड़ी श्रीलंका के साथ T20 सीरीज से बाहर!, क्रुणाल के संपर्क में आए थे प्लेयर

बता दें कि कायली ने 100 मीटर बैकस्ट्रोक में गोल्ड मेडल जीता है और साथ ही वर्ल्ड रिकॉर्ड भी तोड़ा है।  19 साल की कायली ने फाइनल में ये कीर्तिमान सिर्फ 57.45 सेकंड में बना डाला।