पाकिस्तान की बौखलाहट या पीओके छिन जाने की घबराहट, बार्डर पर तैनात किए फाइटर प्लेन

पाकिस्तान की बौखलाहट या पीओके छिन जाने की घबराहट, बार्डर पर तैनात किए फाइटर प्लेन

  •  
  • Publish Date - August 13, 2019 / 03:50 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:18 PM IST

जम्मू कश्मीर। जम्मू और कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने के बाद पाकिस्तान की बौखलाहट दिनों दिन बढ़ती ही जा रही है। ताजा जानकारी के अनुसार पाकिस्तान ने बार्डर पर लड़ाकू विमानों की तैनाती की है। लद्दाख के करीब स्कर्दू एयबेस पर लड़ाकू विमानों की तैनाती की जा रही है। हालाकि पाकिस्तान की हरकतों को जवाब देने के लिए भारतीय सेना भी तैयार है।

read more : सुप्रीम कोर्ट में आज 370 को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई, नेताओं को रिहा करने की मांग

एक अखबार की माने तो पाकिस्तान ने यहां शनिवार को तीन C-130 ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट भेजे थे। इसके जरिए फाइटर एयरक्राफ्ट के उपकरण लाए गए है। पाकिस्तान JF-17 फाइटर प्लेन यहां भेज सकता है। बता दें कि स्कर्दू पाकिस्तान का एक फॉर्वर्ड ऑपरेटिंग बेस है। वो इसका इस्तेमाल बॉर्डर पर आर्मी ऑपरेशन को मदद करने के लिए करता है।

read more : सनकी प्रेमी ने पहले तो प्रेमिका को उतारा मौत के घाट, फिर खुद को चाकुओं से गोदा, अब झूल रहा जीवन व मौत के बीच

जानकारी के अनुसार पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान की जानकारी में ही पाकिस्तानी सेना एक साजिश रच रही है, यही कारण है कि बार्डर पर हलचल बढ़ी हुई है। पाकिस्तान के इस कदम के पीछे उसका डर भी है कि भारत कहीं पीओके की तरफ न बढ़े इसी वहज से बचाव में लगा हुआ है। पाकिस्तान के तीन बंदरगाहों में एक जैसा ऑपरेशन चलाया जा रहा है। पाकिस्तान के तीन प्रमुख नौसैनिक बंदरगाह- कराची, ओरमारा और ग्वादर को पूरी तरह से खाली करा दिया गया है।

read more : एक और सांसद का विवादित बयान, कहा- 100वें स्वतंत्रता दिवस पर भारत का हिस्सा नहीं होगा कश्मीर

बता दें कि पाकिस्तान लगातार भारत को धमकी दे रहा है। पिछले दिनों पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भारत को धमकी देते हुए कहा था कि पाकिस्तान भारत से जंग नहीं चाहता लेकिन अगर युद्ध हुआ तो वो भारत को करारा जवाब देंगे। इधर भारत भी अभी जंग करना नही चाहता लेकिन पाकिस्तान की हरकतों का जवाब देने के लिए भारत भी तैयार है।

<iframe width=”658″ height=”370″ src=”https://www.youtube.com/embed/Oa6Jh8THGIE” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>