वाशिंगटन, 11 दिसंबर (एपी) अमेरिका के संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) के निदेशक क्रिस्टोफर रे ने बुधवार को कहा कि वह जनवरी में निवर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडन के कार्यकाल के अंत में इस्तीफा देने की योजना बना रहे हैं।
रे ने ब्यूरो के अधिकारियों के साथ बैठक में यह घोषणा की।
यह घोषणा ऐसे समय में की गई है जब नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कुछ ही दिन पहले काश पटेल को इस पद के लिए नामित करने की घोषणा की थी।
एपी सिम्मी अमित
अमित
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)