पाकिस्तान में मृत मिलीं लंदनवासी महिला के पिता ने न्याय की मांग की

पाकिस्तान में मृत मिलीं लंदनवासी महिला के पिता ने न्याय की मांग की

पाकिस्तान में मृत मिलीं लंदनवासी महिला के पिता ने न्याय की मांग की
Modified Date: November 29, 2022 / 08:00 pm IST
Published Date: May 21, 2021 9:23 am IST

लाहौर, 21 मई (एपी) लाहौर में एक घर में मृत मिली पाकिस्तानी मूल की ब्रिटिश महिला के पिता ने कहा कि वह हत्या में पुलिस की जांच से असंतुष्ट हैं लेकिन जांचकर्ताओं ने शुक्रवार को कहा कि उनकी जांच सही दिशा में जा रही है।

मुहम्मद जुल्फिकार ने पाकिस्तान की नोबल पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफजई से मदद की गुहार लगाई।

उन्होंने यूसुफजई से अपनी 24 वर्षीय बेटी मायरा जुल्फिकार की तरफ से न्याय की वकालत करने को कहा।

 ⁠

पिता ने बृहस्पतिवार को सुबकते हुए एजेंसी से कहा, “मेरी प्यारी बेटी मलाला, मैं खुदा के खातिर आपसे अपील करता हूं कि आप मेरी बेटी के लिए आवाज उठाएं। वह आपकी बहन की तरह थी।”

उन्होंने कहा, “आपकी आवाज सुनी जाती है। केवल अंतर यह है कि आप यहां पढ़ने के बाद विदेश चली गईं और मेरी बेटी मानवता की सेवा के लिए पाकिस्तान चली आई।”

साक्षात्कार में उन्होंने प्रधानमंत्री इमरान खान से भी मदद की अपील की।

मामले की जांच कर रहे मोहम्मद आमिन ने कहा कि पुलिस दो प्रमुख संदिग्धों से पूछताछ कर रही है और कहा कि उनकी जांच सही दिशा में जा रही है।

जुल्फिकार की बेटी एक शादी में शामिल होने इस साल की शुरुआत में पाकिस्तान आई थी। वह अपने एक दोस्त के साथ घर में रह रही थी जब वह मृत मिली। उसके शरीर पर दो गोलियों और प्रताड़ित किए जाने के निशान मिले थे।

एपी

नेहा शाहिद

शाहिद


लेखक के बारे में