नई दिल्ली। father and coach touched private Part of female player : इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक 16 वर्षीय टेनिस खिलाड़ी मैच जितने के बाद अपने कोच और पिता के पास पहुंची। पिता और कोच ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कुछ ऐसा कर दिया जो वहां मौजूद कैमरे में कैद हो गया। इसके बाद ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। इस वीडियो को देखकर लोग भड़क उठे। लोगों ने इसकी जमकर आलोचना भी शुरू की। आखिरकार टेनिस खिलाड़ी ने जो हुआ, उसे गलत बताया और आगे कभी ऐसा कुछ नहीं करने का वादा किया है।
दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये वीडियो US का है। यहां एक टेनिस खिलाड़ी सारा बेजलेक ने यूएस ओपन के एक क्वालिफाइंग मैच में जीत हासिल की। जिसके बाद वो मैच को जीतने के तुरंत बाद टेनिस कोर्ट के पास खड़े अपने पिता से मिलीं। इस दौरान जीत की खुशी में पिता ने पहले सारा को गले लगाया और उसके बाद किस किया। इसके बाद सारा के पिता ने अपना हाथ बेटी की कमर से निचले हिस्से पर रख दिया।
मैच जितने की ख़ुशी में अपने पिता से मिलने के बाद सारा तुरंत अपने कोच के पास गई। सारा के कोच उनके पिता के पास ही खड़े थे। कोच ने भी सारा को गले लगते हुए उसके कमर के निचले हिस्से को उसी तरह से छुआ जैसे उसके पिता ने छुआ था। जीत का जश्न मानते हुए सारा का ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो को देखकर लोगों ने तीखी प्रतिक्रियाएं देनी शुरू कर दीं।
‘It’s a personal thing, every family is different’: Czech embassy defends young tennis player’s father and coach for patting her backside at the US Open
Czech tennis player Sara Bejlek received backlash after a video of her father and coach patting her butt at the US Open pic.twitter.com/nX7baJjrBj
— MassiVeMaC (@SchengenStory) August 31, 2022
सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद सारा ने इस वीडियो को लेकर कहा है कि उन्होंने वीडियो देखा है। सारा ने आगे कहा कि जो हुआ, वो टीम का स्पॉन्टेनियस रिएक्शन था, हम सभी उस समय खुशी में थे। सारा ने आगे कहा कि कुछ लोगों को ये असहज करने वाला लगा। हम पहले ही टीम के साथ इस बारे में चर्चा कर चुके हैं। आगे ऐसा कभी नहीं होगा।
इसके बाद सारा बेजलेक ने कहा कि पिता मेरे पिता हैं और हमेशा रहेंगे। वहीं मेरे कोच मुझे 8 साल की उम्र से जानते हैं। सारा ने कहा कि अगर कुछ ऐसा चेक रिपब्लिक में होता तो किसी को कोई फर्क नहीं पड़ता, लेकिन अभी हम अमेरिका में है, इसलिए हर कोई इस पर टिप्पणी कर रहा है, लेकिन जैसा मैंने कहा, हमने इस बारे में बात की है और ऐसा कभी नहीं होगा। इसके बाद इस मामले में अमेरिका में चेक रिपब्लिक दूतावास ने टेनिस प्लेयर सारा के पिता और उनके कोच का बचाव भी किया। दूतावास का कहना है कि यह एक निजी मामला है और हर परिवार अलग होता है।
भारत की ओर से उपहार में दिया गया मालदीव का…
10 hours agoगुरु नानक की 555वीं जयंती समारोह के लिए भारत से…
11 hours ago