दोहा, एक जनवरी (भाषा) विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बुधवार को कतर के प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री शेख मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान बिन जसीम अल थानी से मुलाकात कर द्विपक्षीय सहयोग की सकारात्मक समीक्षा की और हाल के क्षेत्रीय व वैश्विक घटनाक्रमों पर चर्चा की।
जयशंकर तीन दिवसीय यात्रा पर 30 दिसंबर को यहां पहुंचे थे और यह इस वर्ष की उनकी पहली कूटनीतिक मुलाकात थी।
जयशंकर ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “आज (बुधवार को) दोहा में प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री अल थानी से मिलकर प्रसन्नता हुई। 2025 में यह मेरी पहली राजनयिक मुलाकात है। हमारे द्विपक्षीय सहयोग की उपयोगी समीक्षा हुई। साथ ही हाल के क्षेत्रीय और वैश्विक घटनाक्रमों पर व्यापक चर्चा हुई।”
विदेश मंत्रालय ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि जयशंकर की यात्रा से दोनों पक्षों को राजनीतिक, व्यापार, निवेश, ऊर्जा, सुरक्षा, सांस्कृतिक और आपसी हितों के क्षेत्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय मुद्दों सहित द्विपक्षीय संबंधों के विभिन्न पहलुओं की समीक्षा करने का अवसर मिलेगा।
भाषा जितेंद्र अविनाश
अविनाश
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
फेसबुक पर बनी दोस्त से शादी करने के लिए भारतीय…
12 hours ago