विदेश मंत्री जयशंकर कतर यात्रा के बाद बहरीन पहुंचे

विदेश मंत्री जयशंकर कतर यात्रा के बाद बहरीन पहुंचे

  •  
  • Publish Date - December 8, 2024 / 12:55 AM IST,
    Updated On - December 8, 2024 / 12:55 AM IST

मनामा (बहरीन), सात दिसंबर (भाषा) विदेश मंत्री एस जयशंकर शनिवार को बहरीन पहुंचे, जहां वह मनामा वार्ता में भाग लेंगे और मंत्रिस्तरीय बैठक की सह-अध्यक्षता करेंगे।

दो देशों की अपनी चार दिवसीय यात्रा के अंतिम चरण में मनामा पहुंचे जयशंकर का स्वागत उनके बहरीन के समकक्ष डॉ. अब्दुल्लातिफ बिन राशिद अल जयानी ने किया।

उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘आज शाम मनामा पहुंचकर बहुत प्रसन्न हूं। अपने भाई विदेश मंत्री डॉ. अब्दुल्लातिफ बिन राशिद अल जयानी से मिलकर बहुत खुशी हुई।’

उन्होंने कहा, ‘कल मनामा वार्ता में भाग लेने के लिए उत्सुक हूं। मुझे विश्वास है कि हमारा उच्च संयुक्त आयोग बहुत सार्थक होगा।’

वह अल जयानी के साथ चौथे भारत-बहरीन उच्च संयुक्त आयोग (एचजेसी) की सह-अध्यक्षता करेंगे।

जयशंकर कतर की यात्रा पूरी करने के बाद बहरीन पहुंचे।

भाषा

शुभम देवेंद्र

देवेंद्र