विदेश मंत्री जयशंकर ने जिनेवा में महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी

विदेश मंत्री जयशंकर ने जिनेवा में महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी

  •  
  • Publish Date - September 12, 2024 / 03:56 PM IST,
    Updated On - September 12, 2024 / 03:56 PM IST

जिनेवा, 12 सितंबर (भाषा) विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने बृहस्पतिवार को यहां महात्मा गांधी की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित करके स्विट्जरलैंड की अपनी दो दिवसीय यात्रा शुरू की।

जयशंकर तीन देशों की अपनी यात्रा के अंतिम चरण के तहत जर्मनी से यहां पहुंचे। इस यात्रा के दौरान वह सऊदी अरब भी गये थे।

उन्होंने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करके जिनेवा की अपनी यात्रा की शुरुआत की। ध्रुवीकरण और टकराव की इस दुनिया में, बापू (महात्मा गांधी) का सद्भाव और शांति का संदेश पहले से कहीं अधिक प्रासंगिक है।’’

जिनेवा में बड़ी संख्या में संयुक्त राष्ट्र निकायों और अंतरराष्ट्रीय संगठनों के कार्यालय स्थित हैं।

अपनी यात्रा के दौरान जयशंकर उन अंतरराष्ट्रीय संगठनों के प्रमुखों और प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे जिनके साथ भारत सक्रिय रूप से जुड़ा हुआ है।

वह दोनों देशों के बीच घनिष्ठ साझेदारी की समीक्षा करने तथा द्विपक्षीय संबंधों को और बढ़ाने के अवसरों का पता लगाने के लिए स्विट्जरलैंड के विदेश मंत्री से भी मुलाकात करेंगे।

भाषा

देवेंद्र नरेश

नरेश