Explosions Hit Lebanon: फिर धमाकों से दहला लेबनान, पेजर अटैक के बाद रेडियो-लैपटॉप और मोबाइल में ब्लास्ट, अब तक 14 लोगों की मौत, 450 घायल

Explosions Hit Lebanon: फिर धमाकों से दहला लेबनान, पेजर अटैक के बाद रेडियो-लैपटॉप और मोबाइल में ब्लास्ट, अब तक 14 लोगों की मौत, 450 घायल

  •  
  • Publish Date - September 19, 2024 / 06:36 AM IST,
    Updated On - September 19, 2024 / 06:53 AM IST

बेरूत/बुडापेस्ट: Explosions Hit Lebanon लेबनान में पेजर में हुए धमाकों के एक दिन बाद बुधवार को भी देश के कई हिस्सों में इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों में विस्फोट की घटनाएं हुईं जिनमें 14 लोगों की मौत हो गई और करीब 450 अन्य घायल हो गए। हिज्बुल्ला के संचार नेटवर्क को निशाना बनाने के इरादे से संभवत: इजराइल द्वारा किए गए हमले के तहत लेबनान और सीरिया में जिन पेजर में विस्फोट हुए, उन्हें हंगरी की एक कंपनी ने बनाया था। कंपनी का मुख्यालय हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट में है।

Read More: Kawardha Fire Incident: कवर्धा लोहारिडीह अग्निकांड मामले में ASP विकास कुमार को किया निलंबित, CM के निर्देश पर की गई कार्रवाई

Explosions Hit Lebanon ताइवानी कंपनी गोल्ड अपोलो द्वारा बुधवार को जारी एक बयान के अनुसार, एआर-924 पेजर का निर्माण बीएसी कंसल्टिंग केएफटी ने किया था, जो हंगरी की राजधानी में स्थित है। बयान में कहा गया है, ‘‘सहयोग समझौते के अनुसार हमने बीएसी को निर्दिष्ट क्षेत्रों (लेबनान और सीरिया) में उत्पाद की बिक्री के लिए हमारे ब्रांड के ट्रेडमार्क का इस्तेमाल करने का अधिकार दिया था, लेकिन उत्पाद के निर्माण के लिए सिर्फ बीएसी जिम्मेदार है।’’

Read More: J-K Assembly Elections 2024: जम्मू-कश्मीर में संपन्न हुआ पहले चरण का मतदान, 24 विधानसभा सीटों के लिए 59 प्रतिशत मतदाताओं ने डाला वोट 

हिज्बुल्ला अधिकारियों ने बताया कि खबरों के मुताबिक वॉकी-टॉकी और सौर उपकरणों से भी निशाना बनाया गया। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि धमाकों में कम से कम 14 लोग मारे गए और करीब 450 अन्य घायल हुए हैं। घटनास्थल पर मौजूद एसोसिएटेड प्रेस के संवाददाताओं ने बताया कि एक दिन पहले पेजर विस्फोट से मारे गए हिज्बुल्ला के तीन सदस्यों और एक बच्चे को बेरूत में सुपुर्द ए खाक करते समय भी कई धमाके सुने गए।

Read More: #SarkaronIBC24: विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान, जम्मू-कश्मीर चुनाव के पहले चरण में 59% वोटिंग

दक्षिणी तटीय शहर सिडोन में एपी के एक फोटोग्राफर ने धमाकों की वजह से एक कार और एक मोबाइल फोन की दुकान को क्षतिग्रस्त होते देखा। हिज्बुल्ला के एक अधिकारी ने पहचान गुप्त रखते हुए एपी को बताया कि समूह द्वारा इस्तेमाल किए गए वॉकी-टॉकी में धमाका किया गया। लेबनान की आधिकारिक समाचार एजेंसी की खबर के मुताबिक बेरूत और दक्षिणी लेबनान के कई इलाकों में घरों में सौर ऊर्जा प्रणाली में विस्फोट हो गया, जिससे कम से कम एक लड़की घायल हो गई।

Read More: #SarkaronIBC24: ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ के प्रस्ताव को मोदी कैबिनेट की मंजूरी, पक्ष विपक्ष में बहस शुरू

ये धमाके ऐसे समय हुए हैं जब मंगलवार को सिलसिलेवार देशभर में हुए पेजर धमाकों के बाद लेबनान में भ्रम और गुस्से की स्थिति है। लेबनान और सीरिया के कई हिस्सों में हिज्बुल्ला सदस्यों द्वारा इस्तेमाल किए गए सैकड़ों पेजर में विस्फोट होने से दो बच्चों सहित कम से कम 12 लोग मारे गए और लगभग 2,800 अन्य घायल हुए हैं। इजराइल और हिज्बुल्ला के बीच संघर्ष के बीच इन विस्फोटों के बाद तनाव और बढ़ गया है, जिसके एक पूर्ण युद्ध में तब्दील होने का खतरा उत्पन्न हो गया है।

Read More: Big Picture With RKM: ‘एक राष्ट्र-एक चुनाव’ से मजबूत होगा भारत का लोकतंत्र या सिर्फ एक सियासी दांव?.. आखिर क्या होगा इसका राजनीतिक प्रभाव?, देखें बिग पिक्चर..

अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने बुधवार को कहा कि अमेरिका अभी भी आकलन कर रहा है कि यह हमला गाजा में इजराइल-हमास युद्ध में संघर्ष विराम के लिए बातचीत के प्रयासों को कैसे प्रभावित कर सकता है। पूरे घटनाक्रम की जानकारी रखने वाले एक अधिकारी ने बताया कि इजराइल ने एहतियातन बुधवार को लेबनान के साथ लगती अपनी सीमा पर सैनिकों की तैनाती बढ़ाने की प्रक्रिया शुरू की है।

हिजबुल्लाह चीफ कल संगठन को करेंगे संबोधित

पेजर में धमाके के मामले में हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह गुरुवार यानी 19 सितंबर को शाम साढ़े 7 बजे पहला संबोधन देंगे। इससे पहले मंगलवार को हिजबुल्लाह ने कहा था कि इस हमले से इजराइल के खिलाफ उनकी लड़ाई को और ताकत मिली है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो