गोमा (कांगो), आठ अप्रैल (एपी) पूर्वी कांगो के सबसे बड़े शहर के बाहरी इलाके में एक सैन्य शिविर के ‘बार’ में बृहस्पतिवार रात विस्फोट हुआ, जिसमें कम से कम आठ लोग मारे गए। सरकार के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।
पैट्रिक मुयया ने अपने ट्विटर पर बताया कि ये लोग शाम करीब सात बजकर 40 मिनट पर कटिंडो सैन्य शिविर में शराब पीने के लिए एकत्र हुए थे।
पढ़ें- इजराइल में आतंकी हमले में दो लोगों की मौत, विदेश मंत्री ने कहा- दुखी है अमेरिका
घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने ‘द एसोसिएटेड प्रेस’ को बताया कि विस्फोट ग्रेनेड से हुआ। अभी तक किसी ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।
मुयया ने कहा, ‘‘ कई दल मौके पर पहुंचे हैं और मामले की जांच कर रहे हैं। हम जनता से संयम बरतने की अपील करते हैं।’’