जापान में 1966 के हत्याकांड में मौत की सजा पाने वाला पूर्व मुक्केबाज बरी

जापान में 1966 के हत्याकांड में मौत की सजा पाने वाला पूर्व मुक्केबाज बरी

  •  
  • Publish Date - September 26, 2024 / 12:07 PM IST,
    Updated On - September 26, 2024 / 12:07 PM IST

तोक्यो, 26 सितंबर (एपी) जापान की एक अदालत ने 1966 में चार लोगों की हत्या से संबंधित मुकदमे की दोबारा सुनवाई के बाद बृहस्पतिवार को 88 वर्षीय पूर्व मुक्केबाज इवाओ हाकामदा को बरी कर दिया। जापान के प्रसारक एनएचके ने यह खबर दी।

शिजूका जिला अदालत ने यह फैसला सुनाया।

हाकामदा को 1966 में एक कंपनी के प्रबंधक तथा उसके परिवार के तीन सदस्यों की हत्या करने और मध्य जापान में स्थित उनके घर को आग लगाने का दोषी करार दिया गया था। उन्हें 1968 में मौत की सजा सुनाई गई थी, लेकिन लंबी अपील प्रक्रिया और मुकदमे की दोबारा सुनवाई के चलते उन्हें दी गई सजा पर अमल नहीं किया गया था।

एपी जोहेब मनीषा

मनीषा