मौलवियों ने जारी किया फतवा, कहा- हर किसी को जिहाद का अधिकार….

मौलवियों ने जारी किया फतवा, कहा- हर किसी को जिहाद का अधिकार....Clerics issued fatwa, said- Everyone has the right to Jihad....

  •  
  • Publish Date - January 10, 2023 / 05:46 AM IST,
    Updated On - January 10, 2023 / 05:49 AM IST

इस्लामाबाद : Everyone has the right to Jihad : पाकिस्तान के जाने-माने मौलवियों ने देश भर में बढ़ते आतंकवादी हमलों के बीच आतंकवाद की निंदा करते हुए सोमवार को एक फतवा जारी किया। पाकिस्तान के एक टीवी चैनल की खबर के अनुसार खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में दारुल उलूम पेशावर और जामिया दारुल उलूम हक्कानिया समेत कई मदरसों से जुड़े मौलवियों ने फतवा जारी किया, जिसमें पुलिस और सेना के खिलाफ हथियार उठाने को शरिया (इस्लामी कानून) में “हराम” (निषिद्ध) बताया गया है।

Read More : Aaj Ka Rashifal: बजरंग बलि को बेहद प्रिय है ये तीन राशियां, मुसीबतों से हमेशा करते हैं रक्षा

Everyone has the right to Jihad : उग्रवाद प्रभावित पख्तूनख्वा प्रांत के मौलवियों द्वारा जारी फतवे में घोषणा की गई है कि केवल इस्लामिक राज्य के प्रमुख के पास “जिहाद” (पवित्र युद्ध) घोषित करने का विशेषाधिकार है। फतवे में कहा गया है, “हर किसी को जिहाद की घोषणा करने का अधिकार नहीं है।”

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें