नई दिल्ली। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कई देशों में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर चिंता जाहिर की है। चीन, हॉन्गकॉन्ग, सिंगापुर के बाद अब दक्षिण कोरिया में तेजी से मामले बढ़ रहे हैं। दक्षिण कोरिया में गुरुवार को कोरोना के रिकॉर्ड 6 लाख से अधिक नए केस मिले।
हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥‘𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.
दुनिया के किसी भी देश में कोरोना संक्रमण के एक दिन में अब तक इतने ज्यादा मामले सामने नहीं आए थे। भारत में हालांकि, कोरोना की तीसरी लहर अब थम चुकी है और दैनिक संक्रमण के मामले 3000 से नीचे आ चुके हैं।
पढ़ें- केंद्र सरकार ने पुरानी पेंशन बहाली पर खत्म किया सस्पेंस.. होली के एक दिन पहले सामने आया लेटर
कोरिया के वायरस फाइटर्स का कहना है कि साउथ कोरिया में बड़े पैमाने पर लगातार हो रही कोविड टेस्टिंग की वजह से संक्रमण के इतने ज्यादा मामले सामने आए हैं। गुरुवार को वहां एक दिन में रिकॉर्ड 6,21,317 कोरोना केस सामने आए। कोरियाई प्रशासन ने एट-रिस्क मामलों की पहचान करने और संक्रमित की हालत गंभीर होने से पहले ही हॉस्पिटल में भर्ती कराने का आदेश दिया है।
कोरोना के मामलों के बीच राहत की बात ये है कि नए मामलों की रिकॉर्ड संख्या के बावजूद दक्षिण कोरिया वायरस से सबसे कम मृत्यु दर वाले देशों में शामिल है। आम तौर पर कोरोना संक्रमण की दर बढ़ने पर इसकी मृत्यु दर भी बढ़ जाती है, लेकिन साउथ कोरिया में ऐसा नहीं देखने को मिला है।