दीर अल-बला (गाजा पाट्टी), 19 मार्च (एपी) इजराइल के रक्षा मंत्री इजराइल काट्ज ने बुधवार को कहा कि उनका देश जल्द ही फलस्तीनियों से गाजा के युद्ध क्षेत्रों से बाहर जाने की अपील करेगा।
उन्होंने चेतावनी दी कि इजराइल अपनी सैन्य काईवाई तेज करने की तैयारी कर रहा है।
काट्ज ने एक बयान में चेतावनी देते हुए कहा कि यदि गाजा में बंधकों को रिहा नहीं किया गया तो ‘‘इजराइल ऐसी तीव्रता से कार्रवाई करेगा जो आपने पहले कभी नहीं देखी होगी।’’
एपी धीरज देवेंद्र
देवेंद्र