लंदन, 25 जुलाई (एपी) मुश्किल दौर से गुजर रहे यूरोप के पर्यटन उद्योग के लिए यात्रा नियमों पर अराजकता एवं भ्रम तथा नये कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए किये गये उपायों से यह एक और क्रूर गर्मी साबित होने जा रही है।
पर्यटकों के लिए लोकप्रिय गंतव्य ये यूरोपीय देश इन दिनों कोविड-19 के नये स्वरूपों से जूझ रहे हैं लेकिन इस सीजन के शिखर पर पहुंचने के बीच आखिरी घड़ी में जैसे तैसे की गयी कोशिश व्यर्थ साबित हो रही है और लग रहा है कि यह गर्मी भी खाली ही जाएगी।
दुनिया में यात्रा के सबसे अधिक केंद्र में रहे फ्रांस में सांस्कृतिक एवं पर्यटन केंद्रों पर आने वाले पर्यटकों को विशेष कोविड-19 पास की नयी जरूरतों से दो-चार होना पड़ा।
इस पास को हासिल करने के लिए लोगों को यह साबित करना होता है कि उनका पूर्णरूपेण टीकाकरण हो चुका है या फिर हाल में वे संक्रमण से उबरे हैं या फिर उन्हें नेगेटिव वायरस जांच पेश करना होता है। यह पास कागज या डिजिटल फार्म में हो सकता है। पास व्यवस्था रेस्तराओं एवं कैफों के वास्ते अगले महीने तक बढ़ायी जा सकती है।
इटली ने बृहस्पतिवार को कहा था कि लोगों को संग्रहालयों, सिनेमाघरों, रेस्तरां, कैफे, पुल, कैसीनो आदि के लिए ऐसे ही पास की जरूरत होगी।
संयुक्त राष्ट्र विश्व पर्यटन संगठन के आंकड़ों के अनुसार यूरोप का अहम यात्रा एवं पर्यटन उद्योग त्रासदपूर्ण 2020 के बाद भरपाई के लिए व्याकुल है। पिछले साल यूरोप में अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों में करीब 70 फीसद गिरावट आयी थी और इस साल पहले पांच महीने में उसमें 85 फीसद गिरावट आयी है।
एपी राजकुमार नीरज
नीरज