मेरी सरकार को सत्ता से हटाना चाहता है यूरोपीय संघ: हंगरी के प्रधानमंत्री विक्टर ओरबान

मेरी सरकार को सत्ता से हटाना चाहता है यूरोपीय संघ: हंगरी के प्रधानमंत्री विक्टर ओरबान

  •  
  • Publish Date - October 23, 2024 / 08:14 PM IST,
    Updated On - October 23, 2024 / 08:14 PM IST

बुडापेस्ट (हंगरी), 23 अक्टूबर (एपी) हंगरी के प्रधानमंत्री विक्टर ओरबान ने बुधवार को दावा किया कि यूरोपीय संघ उनकी सरकार को सत्ता से हटाना चाहता है और मध्य यूरोपीय देश में एक कठपुतली शासन स्थापित करना चाहता है।

यह यूरोपीय संघ के सदस्य देश हंगरी द्वारा समूह के प्रति खुली शत्रुता को बढ़ावा देने की तरह है। हंगरी को रूस का सबसे नजदीकी सहयोगी माना जाता है।

ओरबान हंगरी के राष्ट्रीय अवकाश के अवसर पर बुडापेस्ट में हजारों समर्थकों को संबोधित कर रहे थे। यह दिवस सोवियत दमन के विरुद्ध 1956 के सशस्त्र विद्रोह की याद में मनाया जाता है, जो राजधानी में शुरू हुआ था और लाल सेना द्वारा कुचल दिए जाने से पहले पूरे देश में फैल गया था।

ओरबान ने इस छुट्टी का इस्तेमाल अक्सर किया है, जो हंगरी के लोगों की याद में विदेशी वर्चस्व के खिलाफ आजादी की लड़ाई के रूप में अंकित है।

ओरबान ने बेल्जियम में यूरोपीय संघ के मुख्यालय की ओर इशारा करते हुए भीड़ से कहा, ‘‘स्वतंत्र हंगरी की राजनीति ब्रसेल्स को अस्वीकार्य है। यही कारण है कि उन्होंने ब्रसेल्स में घोषणा की कि वे हंगरी की राष्ट्रीय सरकार से मुक्ति लेंगे। उन्होंने यह भी घोषणा की कि वे देश में ब्रसेल्स की कठपुतली सरकार स्थापित करना चाहते हैं।’’

ओरबान ने अपने दावों का समर्थन करने के लिए कोई सबूत नहीं दिया। ब्रसेल्स से तत्काल कोई सार्वजनिक प्रतिक्रिया नहीं आई।

एपी अमित संतोष

संतोष