बेरुत, 14 अक्टूबर (एपी) यूरोपीय संघ ने लेबनान में संयुक्त राष्ट्र शांतिसैनिकों पर हमले की निंदा करते हुए इजराइल के इन आरोपों को खारिज कर दिया कि संयुक्त राष्ट्र वहां हिज्बुल्ला के खिलाफ उसके सैन्य अभियान को रोकने के लिए है।
इजराइल के हिज्बुल्ला चरमपंथी समूह के खिलाफ जमीनी आक्रमण शुरू करने के बाद शांति सैनिक के स्थानों पर हुए हमलों संयुक्त राष्ट्र के पांच सैनिक घायल हुए हैं। इसका जिम्मेदार इजराइली बलों को ठहराया जा रहा है।
यूरोपीय संघ के विदेश नीति प्रमुख जोसेफ बोरेल ने कहा कि शांति सैनिकों का काम बहुत अहम है और संयुक्त राष्ट्र के सैनिकों पर हमला पूरी तरह से अस्वीकार्य है।
करीब साल भर हुई छोटी-छोटी झड़पों के बाद इजराइल ने हिज्बुल्ला के खिलाफ अपना अभियान तेज़ कर दिया है जबकि वह गाजा में हमास के खिलाफ भी जंग कर रहा है।
यूरोपीय संघ ने इस आरोपों को भी खारिज किया है कि संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस इजराइली सेना की राह में अड़चन के लिए जिम्मेदार हैं।
लेबनान में संयुक्त राष्ट्र अंतरिम बल (यूएनआईएफआईएल) शांति मिशन में यूरोपीय संघ के 16 देश योगदान देते हैं।
लक्जमबर्ग में यूरोपीय संघ के विदेश मंत्रियों की बैठक की अध्यक्षता करने से पहले बोरेल ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद यह फैसला करेगी कि यूएनआईएफआईएल को हटाया जाए या नहीं, इसलिए गुतारेस को जिम्मेदार ठहराना बंद किया जाए।
इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने रविवार को यूएनआईएफआईएल से सुरक्षित स्थानों पर जाने की उनके देश की चेतावनी पर ध्यान देने की अपील की थी और उनपर आरोप लगाया था कि वे हिज्बुल्ला को ‘मानव कवच प्रदान’ कर रहे हैं।
गुतारेस के नाम वीडियो संबोधन में नेतन्याहू ने संयुक्त राष्ट्र प्रमुख से कहा कि वे यूएनआईएफआईएल को खतरे वाले इलाके से हटाएं।
ऑस्ट्रिया के विदेश मंत्री अलेक्जेंडर शालेनबर्ग ने कहा कि यूएनआईएफआईएल पर हमले अस्वीकार्य हैं और वे नहीं हटेंगे। उनका देश इजराइल के मजबूत समर्थकों में शामिल है।
उन्होंने पत्रकारों से कहा, “ नहीं, वे पीछे नहीं हटेंगे। हां, वे जिम्मेदारी को पूरा करना जारी रखेंगे। और हां, हम हर पक्ष से मांग करते हैं कि वे उनकी जिम्मेदारी का सम्मान करें।”
साथ ही न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन ने भी कहा “इजराइल द्वारा संयुक्त राष्ट्र शांति सैनिकों को निशाना बनाना पूरी तरह से अस्वीकार्य है।”
उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि पूरी दुनिया इस बात से नाराज़ है कि इजराइल संयुक्त राष्ट्र की स्थानों को निशाना बना रहा है। वे सीमा पर शांति बनाए रखने के लिए शांति मिशन पर हैं।”
वहीं, इजराइल की घरेलू सुरक्षा एजेंसी ‘शिन बेट’ ने सोमवार को कहा कि पुलिस ने दो इजराइलियों पर आरोप लगाया है कि वे ईरान के इशारे पर हत्याकांड को अंजाम देने की साजिश रच रहे थे।
शिन बेट ने कहा कि आरोपी व्लादिस्लाव विक्टरसन (30) को संचार ढांचे और एटीएम को नुकसान पहुंचाने के लिए कहा गया था। हालांकि बयान में यह नहीं बताया गया कि उसने ये काम किए या नहीं। इसमें उस इजराइली व्यक्ति का नाम भी नहीं बताया गया जिसकी हत्या करने के लिए वह कथित तौर पर सहमत हुआ था।
शिन बेट के अनुसार, विक्टरसन ने अपने मिशन में सहायता के लिए अपनी प्रेमिका, 18 वर्षीय अन्ना बर्नस्टीन सहित दो अन्य लोगों को शामिल किया था।
एपी
नोमान माधव
माधव