यूरोपीय एजेंसी ने बच्चों के लिए मॉडर्ना के कोविड रोधी टीके को मंजूरी दी

यूरोपीय एजेंसी ने बच्चों के लिए मॉडर्ना के कोविड रोधी टीके को मंजूरी दी

  •  
  • Publish Date - July 23, 2021 / 08:51 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:59 PM IST

लंदन, 23 जुलाई (एपी) यूरोपीय औषधि एजेंसी ने 12 से 17 साल की उम्र के बच्चों के लिए मॉडर्ना कंपनी के कोविड रोधी टीके को मंजूरी देने का निर्णय किया है। यह पहली बार है जब टीके को 18 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए अनुमति मिली है।

शुक्रवार को यूरोपीय संघ के औषधि नियामक ने कहा कि 12 से 17 साल की उम्र के 3,700 से अधिक बच्चों पर किए गए अनुसंधान में मॉडर्ना के टीके से तुलनात्मक एंटीबॉडी उत्पन्न होने का पता चला।

यूरोप में वयस्कों के लिए मॉडर्ना के कोविड रोधी टीके को पहले ही स्वीकृति मिल चुकी है।

उत्तरी अमेरिका और यूरोप में अब तक 12 साल की उम्र तक के बच्चों के लिए अब तक फाइजर और इसकी जर्मन साझेदार बायोएनटेक का टीका ही एकमात्र विकल्प रहा है।

मॉडर्ना का कहना है कि दो खुराक वाला उसका टीका वयस्कों की तरह ही किशोरों में भी प्रभावी है और बांह में दर्द, सिर दर्द तथा थकान जैसे जो दुष्प्रभाव वयस्कों में होते हैं, वही दुष्प्रभाव किशोरों में भी होते हैं।

एपी नेत्रपाल दिलीप

दिलीप