फिउग्गी (इटली), 26 नवंबर (एपी) यूरोपीय संघ (ईयू) के एक शीर्ष राजनयिक ने मंगलवार को कहा कि अमेरिका और फ्रांस की मध्यस्थता से हो रहे समझौते में इजराइल की सभी चिंताओं का समाधान कर दिया गया है, उसके बाद भी लेबनानी आतंकवादी संगठन हिज्बुल्ला के साथ संघर्षविराम लागू करने से इनकार करने का उसका (इजराइल का) ‘कोई बहाना’ नहीं चल सकता है।
ईयू के निवर्तमान विदेश नीति प्रमुख जोसेफ बॉरेल ने कहा कि सरकार के उन चरमपंथियों को बाध्य करने के लिए इजराइल पर दबाव बढ़ा दिया जाना चाहिए, जो इस समझौते को स्वीकार करने से इनकार कर रहे हैं।
इटली में ‘ग्रुप ऑफ सेवन’ की बैठक से इतर बॉरेल ने बातचीत करते हुए चेतावनी दी कि यदि संघर्षविराम लागू नहीं किया गया तो ‘लेबनान बिखड़ जाएगा।’
इजराइली अधिकारियों ने कहा कि प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की सुरक्षा संबंधी मंत्रिमंडलीय समिति प्रस्तावित संघर्षविराम पर चर्चा करने के लिए मंगलवार को बैठक करने वाली है।
जो मुद्दे रह गये हैं, उनमें इजराइल की यह मांग भी है कि यदि हिज्बुल्ला इस उभरते समझौते के तहत अपनी बाध्यता का उल्लंघन करता है तो उसे (इजराइल को) कार्रवाई करने का अधिकार होगा।
हमास द्वारा दक्षिणी इजराइल पर हमला करने के अगले दिन आठ अक्टूबर, 2023 को हिज्बुल्ला ने इजराइल पर हमला शुरू कर दिया था। आगे चलकर इस साल सितंबर में इजराइल ने लेबनान पर ताबड़तोड़ हवाई हमले किये और इजराइली सेना लेबनान के दक्षिण हिस्से में आक्रामक कार्रवाई के लिए घुस गयी।
एपी
राजकुमार सुरेश
सुरेश