ईयू नियामकों ने चीन के सिनोवैक टीके की समीक्षा शुरू की

ईयू नियामकों ने चीन के सिनोवैक टीके की समीक्षा शुरू की

ईयू नियामकों ने चीन के सिनोवैक टीके की समीक्षा शुरू की
Modified Date: November 29, 2022 / 08:15 pm IST
Published Date: May 4, 2021 12:01 pm IST

द हेग, चार मई (एपी) यूरोपीय संघ के दवा नियामक ने मंगलवार को एलान किया कि उसने यह पता लगाने के लिए चीन के सिनोवैक कोरोना वायरस टीके की समीक्षा शुरू कर दी है कि वह कितना प्रभावी और सुरक्षित है।

यूरोपियन मेडिसिन्स एजेंसी ने मंगलवार को कहा कि समीक्षा करने का उसका फैसला प्रयोगशाला और क्लिनिकल अध्ययनों के प्रारंभिक नतीजों पर आधारित है, जो 27 देशों के इस संघ में इस टीके के इस्तेमाल के लिए संभावित मंजूरी की ओर पहला कदम है।

एजेंसी ने एक बयान में कहा, ‘‘इन अध्ययनों से पता चलता है कि टीके से शरीर में एंटीबॉडी बनती है जो कोरोना वायरस से लड़ती है और बीमारी से रक्षा करने में मदद कर सकती है।’’

 ⁠

अभी तक कोरोना वायरस के चार टीकों को मंजूरी दे चुकी ईएमए ने कहा कि सिनोवैक टीके की वाणिज्यिक मंजूरी के लिए अभी तक कोई अर्जी नहीं दी गई है।

ईएमए ने कहा कि टीके के इस्तेमाल की समीक्षा तब तक चलती रहेगी जब तक कि औपचारिक वाणिज्यिक प्राधिकार अर्जी के लिए पर्याप्त सबूत उपलब्ध नहीं हो जाते।

एम्स्टर्डम स्थित एजेंसी ने यह घोषणा तब की है जब एक दिन पहले शीर्ष विश्व स्वास्थ्य संगठन के एक अधिकारी ने कहा कि डब्ल्यूएचओ को इस हफ्ते यह फैसला लेना है कि चीन के दो कोविड-19 रोधी टीकों को आपात इस्तेमाल की मंजूरी दी जाए या नहीं।

एपी गोला नरेश

नरेश


लेखक के बारे में