ईयू ने फ्रांस में मॉडर्ना टीके के नए उत्पादन स्थल को मंजूरी दी

ईयू ने फ्रांस में मॉडर्ना टीके के नए उत्पादन स्थल को मंजूरी दी

  •  
  • Publish Date - June 11, 2021 / 02:21 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:33 PM IST

लंदन, 11 जून (एपी) यूरोपीय संघ की औषधि एजेंसी (ईएमए) ने मॉडर्ना कोविड-19 टीके के नए उत्पादन स्थल को मंजूरी दे दी। इस कदम से यूरोपीय संघ के देशों के लिए टीके के उत्पादन में गति मिलेगी।

यूरोपीय संघ के औषधि नियामक ने शुक्रवार को जारी बयान में कहा कि उसने फ्रांस के मॉन्ट्स में टीके के उत्पादन को मंजूरी दे दी है जिसका परिचालन रेसीफार्म करेगा। ईएमए ने इसके साथ ही कई स्थलों को बैच नियंत्रण और जांच के लिए अधिकृत किया गया है।

गौरतलब है कि इस महीने 27 सदस्यीय यूरोपीय संघ के देशों के लिए टीका उत्पादन हेतु अमेरिका में दो स्थानों को मंजूरी दी गई थी। यूरोपीय बाजार में किसी भी दवा या टीके को बेचने से पहले उसके उत्पादन केंद्र को ईएमए से मान्यता लेनी होती है।

ईएमए ने कहा कि नए उत्पादन स्थल को मंजूरी देने से प्रत्येक महीने मॉडर्ना टीके की 10 से 20 लाख अतिरिक्त खुराक उपलब्ध होगी।

एपी धीरज उमा

उमा