सात नवजात बच्चों की कातिल निकली ये नर्स, दूध पिलाकर सुला दी मौत की नींद, अब मिलेगी ये खौफनाक सजा

सात नवजात बच्चों की कातिल निकली ये नर्स, दूध पिलाकर सुला दी मौत की नींद, अब मिलेगी ये खौफनाक सजा! Nurse killed seven newborns

  •  
  • Publish Date - August 19, 2023 / 11:03 AM IST,
    Updated On - August 19, 2023 / 11:03 AM IST

नई दिल्ली। Nurse killed seven newborns इंग्लैंड से एक दिल दहलाने वाल मामला सामने आया है। जहां एक नर्स ने सात नवजातों की हत्या कर दी है। दरअसल, भारतीय मूल के व्यक्ति पेशे से एक बाल रोग विशेषज्ञ हैं, जिनका जन्म ब्रिटेन में ही हुआ है। उन्होंने अदालत में नर्स को दोषी ठहराने में मदद की। नर्स पर आरोप है कि उसने दूध पिलाकर और जहर देकर 13 शिशुओं की जान लेने की कोशिश की थी, जिस वजह से सात शिशुओं की मौत हो गई थी।

Read More: CG Assembly Election 2023: पाटन से कका-भतीजा की टक्कर तय, सीएम भूपेश ने ठोकी दावेदारी, ब्लॉक अध्यक्ष को सौंपा आवेदन 

Nurse killed seven newborns 33 वर्षीय लेटबी को मैनचेस्टर क्राउन कोर्ट की जूरी द्वारा सात नवजात शिशुओं की हत्या का दोषी पाया गया और छह अन्य शिशुओं से संबंधित हत्या के प्रयास के सात मामलों में भी दोषी पाया गया। उसे सोमवार को इसी अदालत में सजा सुनाई जाएगी।

Read More: आज से इन राशियों पर बनेगा त्रिग्रही योग, जातकों के खुल जाएंगे भाग्य, होगी अपार धन की प्राप्ति 

एक साल में 7 नवजातों की ली जान

कोर्ट के आदेश के बाद डॉ जयराम ने एक साक्षात्कार दिया। उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि चार-पांच ऐसे हैं, जो अब स्कूल जाने की स्थिति में आ गये हैं लेकिन नहीं जा पाते। उन्होंने कहा कि 2015 से 2016 के बीच में उसने हत्याएं की। जब तीन हत्यायें हो गई तब जाकर पहली बार चिंता व्यक्त की गई। विशेषज्ञों से इस संबंध में कई बार बैठक की गई। 2017 में राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा ट्रस्ट ने डॉक्टरों को पुलिस से मिलने की अनुमति दी। पुलिस को हमने अपनी परेशानी बताई। 10 मिनट बाद ही पुलिस को मामला समझ आ गया था।

Read More: 7 सूत्रीय मांगों को लेकर सर्व पिछड़ा समाज ने खोला मोर्चा, बड़ी संख्या में सड़क पर उतरे व्यापारी प्रतिष्ठान

ऐसे सामने आया मामला

चेस्टर में काउंटेस ऑफ चेस्टर अस्पताल के डॉ. रवि जयराम ने कहा कि अगर नर्स लुसी लेटबी पर पहले ध्यान दिया गया होता और पुलिस को जल्द ही सतर्क कर दिया गया होता तो हम शायद कुछ शिशुओं की जान बचा सकते थे। 33 वर्षीय लेटबी को मैनचेस्टर क्राउन कोर्ट की जूरी द्वारा सात नवजात शिशुओं की हत्या का दोषी पाया गया और छह अन्य शिशुओं से संबंधित हत्या के प्रयास के सात मामलों में भी दोषी पाया गया।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें