Elon musk and giorgia meloni: एलन मस्क और जॉर्जिया मेलोनी के बीच इश्कबाजी!.. एक-दूसरे को देख रहे प्यार भरी निगाहों से, कहा ‘अंदर से भी खूबसूरत है मेलोनी’

इस अवॉर्ड फंक्शन में उन्होंने इतालवी प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी की खूब तारीफ की। मस्क ने कहा कि मेलोनी जितनी बाहर से खूबसूरत हैं।

  •  
  • Publish Date - September 26, 2024 / 04:01 PM IST,
    Updated On - September 26, 2024 / 04:02 PM IST

Elon musk and giorgia meloni dating: न्यूयार्क: अपने काम, कारोबार और वैश्विक मामलों पर प्रतिक्रियाओं के चलते अक्सर सुर्ख़ियों में रहने वाले दुनिया के सबसे अमीर शख्स और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क (Elon musk) एक बार फिर से दुनिया भर की मीडिया में छाये हुए है। दावा किया जा रहा हैं कि एलन फिर बार इश्कबाजी के चक्कर में पड़ गए है और वह किसी और को नहीं बल्कि इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी को डेट कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर दोनों की एक तस्वीर जमकर वायरल हो रही है जिसमें वह एक-दूसरे को प्यार भरी निगाहों से देख रहे हैं।

Jabalpur DPS School Case: जालिम वॉर्डन की घिनौनी करतूत.. DPS स्कूल के बच्चों ने किए कई बड़े खुलासे, सुनकर उड़ जाएंगे होश 

Elon Musk and Georgia Meloni photos viral

मस्क ने किया इंकार

सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरों और डेटिंग को लेकर लगाए जा रहे कयास की बीच, एलन मस्क ने अपना रिएक्शन भी दिया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि वह और जॉर्जिया मेलोनी डेट नहीं कर रहे हैं। इस पूरे वायरल खबर पर मस्क ने कहा कि ये तस्वीरें न्यूयॉर्क में मंगलवार को आयोजित एक अवॉर्ड समारोह की हैं, जहां दोनों पहुंचे थे। तस्वीरों को इस तरह वायरल किया जा रहा है, जिससे लोगों को गलतफहमी हो रही है कि वे एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं।

Elon Musk praises Giorgia Meloni

मेलोनी के तारीफों के बांधे पुल

Elon musk and giorgia meloni dating इस अवॉर्ड फंक्शन में उन्होंने इतालवी प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी की खूब तारीफ की। मस्क ने कहा कि मेलोनी जितनी बाहर से खूबसूरत हैं, उससे ज्यादा अंदर से हैं। उन्होंने मेलोनी को सच्चा, ईमानदार और विश्वसनीय इंसान बताया। मस्क ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री के रूप में मेलोनी ने बेहतरीन काम किया है। उन्होंने कहा कि वह हमेशा से मेलोनी के प्रशंसक रहे हैं और यह भी जोड़ा कि मेलोनी जैसी ईमानदारी हर नेता में नहीं होती।

Pradeep Mishra Pitra Dosh Ke Upay Tula Rashi : तुला राशि वालों को कैसे मिलेगी पितृ दोष से मुक्ति? पंडित प्रदीप मिश्रा ने बताया गजब का उपाय, बरसेगी पितरों की कृपा 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp