इस्लामाबाद। Pakistan General Election भारत में राजनीतिक उथल पुथल के बीच पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में चुनाव आयोग ने तारीखों का ऐलान कर दिया है। पाकिस्तान चुनाव आयोग के अनुसार, आने वाले साल 2024 में जनवरी के आखिरी सप्ताह में चुनाव होंगे।
Pakistan General Election पाकिस्तान चुनाव आयोग के मुताबिक विधानसभाओं की फाइनल लिस्ट 30 नवंबर को प्रकाशित की जाएगी। जिसके बाद 2024 में जनवरी के आखिरी चुनाव होगा। बता दें कि नेशनल असेंबली भंग होने के 90 दिनों के भीतर पाकिस्तान में आम चुनाव होंगे।
आपको बता दें कि पाकिस्तान में 9 अगस्त देर रात प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की सलाह पर वहां के राष्ट्रपति ने संसद को भंग कर दी थी। इसके बाद अब वहां चुनाव की नौबत आ गई थी। संसद के पांच साल का कार्यकाल 12 अगस्त को समाप्त हो रहा था। इससे ठीक तीन दिन पहले ही संसद को भंग करने की सिफारिश कर दी गई। संसद का पांच साल का कार्यकाल आधिकारिक तौर पर 12 अगस्त को खत्म होना था।