पाकिस्तानी सुरक्षा बलों की कार्रवाई में आठ आतंकवादी मारे गए

पाकिस्तानी सुरक्षा बलों की कार्रवाई में आठ आतंकवादी मारे गए

  •  
  • Publish Date - October 30, 2024 / 10:23 PM IST,
    Updated On - October 30, 2024 / 10:23 PM IST

पेशावर, 30 अक्टूबर (एपी) पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने अफगानिस्तान की सीमा से लगे अशांत प्रांत में बुधवार को सैन्य हेलीकॉप्टर की मदद से एक आतंकी ठिकाने पर हमला किया, जिसमें आठ संदिग्ध मारे गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

स्थानीय पुलिस अधिकारी जाहिद उल्ला ने बताया कि खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के बन्नू जिले में चलाये गए अभियान में मारे गए लोगों में एक स्थानीय आतंकवादी कमांडर भी शामिल है।

उन्होंने कोई और विवरण नहीं दिया, और यह स्पष्ट नहीं है कि सुरक्षा बलों में कोई हताहत हुआ है या नहीं।

पाकिस्तान के सुरक्षा बल अक्सर पाकिस्तानी तालिबान के खिलाफ ऐसे अभियान चलाते हैं, जिन्हें तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान या टीटीपी के नाम से जाना जाता है और जो अफगान तालिबान का सहयोगी है, लेकिन एक अलग समूह है।

एपी

सुभाष अविनाश

अविनाश

अविनाश