बेलग्रेड, 20 जनवरी (एपी) सर्बिया की राजधानी बेलग्रेड के बाहरी इलाके में सोमवार तड़के एक वृद्धाश्रम में आग लग जाने से आठ लोगों की मौत हो गयी। सर्बियाई टीवी ‘आरटीएस’ ने यह खबर दी है।
‘आरटीएस’ के मुताबिक बेलग्रेड के दक्षिणी हिस्से में बाराजेवो नगरपालिका क्षेत्र में तड़के करीब साढ़े तीन बजे इस वृद्धाश्रम में आग लग गयी जिसमें सात अन्य लोग झुलस भी गये।
वैसे पुलिस ने इस संबंध में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।
‘आरटीएस’ के अनुसार झुलसे हुए लोगों को अस्पताल ले जाया गया।
एपी
राजकुमार वैभव
वैभव