मैक्सिको के सुप्रीम कोर्ट के 11 में से आठ न्यायाधीशों ने विवादास्पद कानून के विरोध में इस्तीफा दिया

मैक्सिको के सुप्रीम कोर्ट के 11 में से आठ न्यायाधीशों ने विवादास्पद कानून के विरोध में इस्तीफा दिया

  •  
  • Publish Date - October 31, 2024 / 12:31 PM IST,
    Updated On - October 31, 2024 / 12:31 PM IST

मेक्सिको, 31 अक्टूबर (एपी) मेक्सिको के सुप्रीम कोर्ट के आठ न्यायाधीशों ने कहा है कि वे चुनाव में खड़े होने के बजाय अदालत छोड़ देंगे, जैसा कि पिछले महीने पारित एक विवादास्पद न्यायिक बदलाव के लिये आवश्यक है।

सुप्रीम कोर्ट के प्रधान न्यायाधीश एवं सात अन्य न्यायाधीशों ने मंगलवार और बुधवार को यह कहते हुए त्यागपत्र सौंप दिया कि अलगे वर्ष चुनाव में उतरने के बजाय वे अपना पद छोड़ देंगे।

हालांकि सुप्रीम कोर्ट के तीन अन्य न्यायाधीशों ने चुनाव में उतरने का संकेत दिया है।

पहले सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीशों का चयन सीनेट द्वारा किया जाता था।

पिछले महीने मेक्सिको की कांग्रेस ने न्यायाधीशों को चुनाव में उतारने की तत्कालीन राष्ट्रपति एंड्रिस मैन्युअल लोपेज ओब्राडोर द्वारा की गयी पहल को अनुमोदित कर दिया था और उसपर अधिकतर प्रांतों की मुहर लग चुकी है।

ओब्राडोर और उनके उत्तराधिकारी क्लाडिया शीनबॉम समेत उनके सहयोगियों का कहना है कि इस क्रांतिकारी बदलाव से न्यायपालिका को भ्रष्टाचार से निजात मिलेगा।

हालांकि विरोधी कहते हैं कि इससे अदालतें कम स्वतंत्र हो जाएंगी और राजनीतिक शक्तियों के इशारे पर काम करेंगी।

एपी राजकुमार रंजन

रंजन