पेशावर, एक दिसंबर (भाषा) उत्तर-पश्चिम पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में दो अलग-अलग अभियानों में आठ आतंकवादी मारे गए। साथ ही इन अभियानों में एक अधिकारी समेत दो सुरक्षाकर्मियों की भी मौत हुई। पाकिस्तानी सेना की मीडिया शाखा की ओर से रविवार को जारी किए गए एक बयान में यह जानकारी दी गई।
बयान में कहा गया कि बन्नू जिले के बाका खेल इलाके में खुफिया जानकारी के आधार शुक्रवार को चलाए गए एक अभियान में सुरक्षाकर्मियों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हो गई थी जिसमें पांच आतंकवादी मारे गए और नौ घायल हो गए।
इसमें कहा गया कि इस अभियान में सुरक्षबलों ने भी अपनी जान गंवाई।
बयान में कहा गया कि खैबर जिले के शघाई में शनिवार को किए गए एक अन्य अभियान में तीन आतंकवादी मारे गए और सुरक्षाबलों ने दो आतंकवादियों को भी गिरफ्तार किया।
इसमें कहा गया कि इस मुठभेड़ के दौरान कैप्टन रैंक के एक अधिकारी की भी मौत हो गई।
बयान में कहा गया कि ये आतंकवादी सुरक्षाबलों के साथ-साथ नागरिकों पर हमले करने में शामिल थे और लंबे समय से इनकी तलाश की जा रही थी।
खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री अली अमीन गंडापुर ने अभियान के दौरान अधिकारी और सैनिक के मारे जाने की घटना पर दुख जताया।
भाषा
प्रीति नरेश
नरेश