हमास के संघर्ष विराम में देरी के बाद गाजा में इजराइली हवाई हमले में आठ की मौत

हमास के संघर्ष विराम में देरी के बाद गाजा में इजराइली हवाई हमले में आठ की मौत

  •  
  • Publish Date - January 19, 2025 / 03:01 PM IST,
    Updated On - January 19, 2025 / 03:01 PM IST

दीर अल-बलाह (गाजा पट्टी), 19 जनवरी (एपी) युद्ध विराम के लागू होने में देरी के बीच गाजा पट्टी में इजराइली हवाई हमले में कम से कम आठ लोग मारे गए।

गाजा के दक्षिणी शहर खान यूनिस स्थित नासेर अस्पताल ने रविवार के हमले में हताहतों की पुष्टि की है। उसने कहा कि यह हमला तब हुआ जब युद्धविराम को निर्धारित समय पर लागू होने में देरी हुई। स्थानीय समयानुसार संघर्षविराम सुबह आठ बजे के करीब लागू होना था।

इजराइल ने कहा कि हमास ने उन बंधकों के नाम न बताकर संघर्ष विराम की शुरुआत में देरी की है जिन्हें रविवार को रिहा किया जाना था। हमास ने नाम जाहिर करने में देरी की वजह तकनीकी कारणों को बताया था।

एपी नोमान प्रशांत

प्रशांत