अनियंत्रित होकर सड़क से 150 मीटर नीचे खाई में गिरी जीप.. 8 लोगों की मौत, 5 घायल

नेपाल में हुए हादसे में आठ लोगों की मौत, पांच घायल

  •  
  • Publish Date - February 5, 2022 / 04:17 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:31 PM IST

काठमांडू, पांच फरवरी (भाषा) पश्चिमी नेपाल में एक नवविवाहित दम्पत्ति और उनके विवाह समारोह में शामिल हुए कुछ लोगों को ले जा रहे एक यात्री वाहन के शनिवार को एक पहाड़ी रास्ते पर फिसल जाने से आठ लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य लोग घायल हो गए।

पढ़ें- अगले 24 घंटे में अलग-अलग हिस्सों में बारिश, बर्फबारी का अनुमान.. ठंड से नहीं मिलेगी राहत- मौसम विभाग

यह हादसा देश के प्युथन जिले में उस समय हुआ, जब नौबहिनी ग्रामीण नगरपालिका के लुंग से नवविवाहित दंपत्ति और उनकी शादी में शामिल हुए लोगों को गौमुखी ग्रामीण नगरपालिका में लिबांग लेकर जा रही जीप फिसल कर सड़क से 150 मीटर नीचे गिर गई।

पढ़ें- 8 महीने के बच्चे के साथ आया ने किया अत्याचार, हो गया ब्रेन हैमरेज.. ICU में भर्ती

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘इस हादसे में कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य लोग घायल हो गए।’’ छह लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और दो अन्य ने एक स्थानीय अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। अधिकारी ने कहा, ‘‘हादसे में दूल्हा और दुल्हन समेत पांच लोग घायल हो गए।’’

पढ़ें- ‘ओवैसी राष्ट्रभक्त भले ही न हों, लेकिन देशभक्त जरुर हैं,’ भाजपा सांसद का बड़ा बयान

पश्चिमी नेपाल में सर्दियों में घने कोहरे और सड़कों पर फिसलन के कारण इस प्रकार के हादसे होना आम बात है। पश्चिमी नेपाल में पिछले साल नवंबर में एक बस के सड़क से फिसल जाने से कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई थी और करीब 20 लोग घायल हो गए थे।

पढ़ें- School Reopen News: सोमवार से सभी स्कूल, शैक्षणिक संस्थानों में ऑफलाइन होगी पढ़ाई.. मुख्यमंत्री ने यहां के लिए किया ऐलान