इक्वाडोर: राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए मतदान शुरू, मौजूदा राष्ट्रपति और वामपंथी वकील के बीच टक्कर
इक्वाडोर: राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए मतदान शुरू, मौजूदा राष्ट्रपति और वामपंथी वकील के बीच टक्कर
क्विटो, 13 अप्रैल (एपी) इक्वाडोर में राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए रविवार को लोग दूसरे चरण के तहत मतदान कर रहे हैं।
दूसरे दौर के चुनाव में मौजूदा राष्ट्रपति डेनियल नोबोआ और वामपंथी वकील लुइसा गोंजालेज के बीच कांटे की टक्कर मानी जा रही है।
दक्षिण अमेरिकी देश में बीते दो वर्ष से भी कम समय में दूसरी बार राष्ट्रपति चुनाव हो रहा है और इसमें मतदान अनिवार्य है।
स्थानीय समयानुसार सुबह सात बजे मतदान केंद्र खुले, जिसमें 1.30 करोड़ से अधिक लोग मतदान करने के पात्र हैं।
रूढ़िवादी नेता व करोड़पति नोबोआ और गोंजालेज दोनों ने जबरन वसूली, हत्या, अपहरण और अन्य अपराधों के समाधान का मतदाताओं से वादा किया है। ये समस्याएं देश के महामारी (कोरोनावायरस) से उबरने के बाद रोजमर्रा की जिंदगी का हिस्सा बन गयी हैं।
विश्लेषकों को उम्मीद है कि इस चुनाव में दोनों उम्मीदवारों के बीच कांटे की टक्कर है।
अक्टूबर 2023 में हुए आकस्मिक चुनाव में मतदाताओं ने नोबोआ को चुना था।
वहीं इस वर्ष फरवरी में हुए पहले दौर के चुनाव में नोबोआ को 44.17 प्रतिशत जबकि गोंजालेज को 44 प्रतिशत मत मिले थे।
विश्लेषकों को उम्मीद है कि रविवार को आने वाले परिणामों में दोनों नेताओं के बीच कांटे की टक्कर रहेगी।
मतदान स्थानीय समयानुसार सुबह सात बजे शुरू हुआ और शाम पांच बजे समाप्त होगा।
मतदान समाप्त होने के दो घंटे बाद शुरुआती नतीजे आने की उम्मीद है।
एपी जितेंद्र नरेश
नरेश

Facebook



