काठमांडू। Nepal Earthquake Latest News : नेपाल में आज शनिवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। बताते हैं कि भूकंप की तीव्रता रिएक्टर स्केल पर 4.8 मापी गई है, राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक, भूकंप भारतीय समयानुसार सुबह 3:59 बजे आया जिससे लोगों में डर का माहौल बना हुआ है। अभी तक किसी भी तरह की जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है। बता दें कि वहीं 2023 में आए भूकंप में नेपाल में 70 लोगों की मौत हुई थी।
गौर हो कि इससे पहले भी नेपाल में अप्रैल 2023 में दो बार भूकंप आया था, 1 अप्रैल 2023 को दोखला जिले के सूरी में मध्यम तीवर्ता का भूकंप दर्ज किया गया था, तब यह काठमांडू से 180 किलोमीटर पूर्व में दोलखा में सुबह 5.2 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया था वहीं 28 अप्रैल 2023 की रात भूकंप के दो बार झटके महसूस किए गए थे उस वक्त भूकंप का केंद्र बाजुरा के दाहाकोट में रहा था।
Earthquake of magnitude 4.8 strikes Nepal
Read @ANI Story |https://t.co/cfnCcJjisV#earthquake #Nepal #Kathmandu pic.twitter.com/QsSmVRMHIw— ANI Digital (@ani_digital) December 20, 2024
Follow us on your favorite platform: