भूकंप से कांपी धरती, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 7.4, जारी की गई सुनामी की चेतावनी

भूकंप से कांपी धरती, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 7.4, जारी की गई सुनामी की चेतावनी

  •  
  • Publish Date - July 22, 2020 / 11:08 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:51 PM IST

वॉशिंगटन। अलास्का प्रायद्वीप में जोरदार भूकंप के झटके महसूस किए गए है। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 7.8 मापी की गई है। जिसके बाद सुनामी की चेतावनी (Tsunami Warning) जारी की गई है। नेशनल ओशनिक एंड एटमॉस्फेरिक एडमिनिस्ट्रेशन के अनुसार भूकंप की गहराई सतह से 10 किमी नीचे थी। फिलहाल इस भूकंप से जान-माल के नुकसान की कोई जानकारी नहीं मिली है।

ये भी पढ़ें:माता-पिता की हत्या का बेटी ने ऐसा लिया इंतकाम, 2 आतंकियों को गोलियों से भूना,…

बता दें कि धरती मुख्य तौर पर चार परतों से बनी हुई है, इनर कोर, आउटर कोर, मैनटल और क्रस्ट। क्रस्ट और ऊपरी मैन्टल को लिथोस्फेयर कहते हैं। ये 50 किलोमीटर की मोटी परत, कई वर्गों में बंटी हुई है, जिन्हें टैकटोनिक प्लेट्स कहा जाता है। ये टैकटोनिक प्लेट्स अपनी जगह से हिलती रहती हैं, लेकिन जब इनमें बहुत ज्यादा हलचल होती है, तो भूकंप आता है।

ये भी पढ़ें: कोरोना टेस्टिंग में अमेरिका अव्वल, हमारे बाद सिर्फ भारत का नंबर- ट्…

दरअसल ये प्लेंटे बेहद धीरे-धीरे घूमती रहती हैं। इस प्रकार ये हर साल 4-5 मिमी अपने स्थान से खिसक जाती हैं। कोई प्लेट दूसरी प्लेट के निकट जाती है तो कोई दूर हो जाती है। ऐसे में कभी-कभी ये आपस में टकरा जाती हैं। जिसकी वजह से भूकंप आता है। भूकंप की गहराई जितनी ज्यादा होगी सतह पर उसकी तीव्रता उतनी ही कम महसूस होगी।

ये भी पढ़ें: क्या सच में अमेरिका को मिल गई कोरोना वायरस की वैक्सीन? ट्रंप ने ट्व…