दक्षिण-पश्चिमी जापान में 6.9 तीव्रता का भूकंप, सुनामी की चेतावनी जारी

दक्षिण-पश्चिमी जापान में 6.9 तीव्रता का भूकंप, सुनामी की चेतावनी जारी

  •  
  • Publish Date - January 13, 2025 / 06:46 PM IST,
    Updated On - January 13, 2025 / 06:46 PM IST

तोक्यो, 13 जनवरी (एपी) दक्षिण-पश्चिमी जापान में सोमवार को 6.9 तीव्रता का भूकंप का झटका महसूस किया गया। देश की मौसम विज्ञान एजेंसी ने यह जानकारी दी।

एजेंसी के अनुसार, स्थानीय समयानुसार रात नौ बजकर 19 मिनट पर भूकंप आने के तुरंत बाद, दक्षिण-पश्चिमी द्वीप क्यूशू में मियाजाकी प्रांत के साथ-साथ पास के कोची प्रांत के लिए सुनामी की चेतावनी जारी की गई।

भूकंप का केंद्र मियाजाकी प्रांत में था। फिलहाल किसी तरह के नुकसान का पता नहीं चल पाया है।

भूकंप की दृष्टि से बेहद संवेदनशील ‘‘रिंग ऑफ फायर’’ पर स्थित होने के कारण जापान में अक्सर भूकंप के झटके महसूस किए जाते हैं।

एपी आशीष दिलीप

दिलीप