ताइवान में 6.4 तीव्रता का भूकंप

ताइवान में 6.4 तीव्रता का भूकंप

  •  
  • Publish Date - January 21, 2025 / 12:44 AM IST,
    Updated On - January 21, 2025 / 06:14 AM IST

ताइपे, 20 जनवरी (एपी) ताइवान के दक्षिणी इलाके में मंगलवार तड़के भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। अमेरिका के भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण विभाग ने यह जानकारी दी।

अमेरिका के भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण विभाग (यूएसजीएस) के मुताबिक भूकंप के यह झटके स्थानीय समयानुसार देर रात 12 बजकर 17 मिनट पर महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र ताइवान के युजिंग से 12 किलोमीटर उत्तर में था। ताइवान के केन्द्रीय मौसम प्रशासन के मुताबिक रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 6.4 दर्ज की गयी।

भूकंप के कारण किसी व्यक्ति की मौत होने की तत्काल कोई सूचना नहीं है, यद्यपि बचावकर्मी अभी भी क्षति का आकलन कर रहे हैं।

ताइवान के अग्निशमन विभाग ने कहा कि ताइनान शहर के नानक्सी जिले में एक मकान के मलबे से एक बच्चे सहित छह लोगों को बचाया गया, जिन्हें मामूली चोटें आईं।

एपी रवि कांत रवि कांत नरेश

नरेश