पनामा में 6.2 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किये गये

पनामा में 6.2 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किये गये

  •  
  • Publish Date - March 21, 2025 / 09:50 PM IST,
    Updated On - March 21, 2025 / 09:50 PM IST

पनामा सिटी, 21 मार्च (एपी) पनामा के प्रशांत तट पर शुक्रवार को भूकंप के जबरदस्त झटके महसूस किये गये, लेकिन राजधानी में इसका अधिक प्रभाव नहीं दिखा।

‘यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे’ के अनुसार, भूकंप का केंद्र प्रशांत महासागर में बुरीका से लगभग 123 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिणपूर्व में था और इसकी तीव्रता 6.2 थी। भूकंप का केंद्र जमीन से 10 किलोमीटर की गहराई में स्थित था।

राष्ट्रीय नागरिक रक्षा सेवा केंद्र ने कहा कि मध्य पनामा के कई प्रांतों में भी भूकंप के झटके महसूस किये गये, लेकिन किसी के घायल होने या क्षति की तत्काल कोई सूचना नहीं है।

एपी देवेंद्र दिलीप

दिलीप