मैक्सिको में आया 6.2 तीव्रता का भूकंप, जानमाल का कोई नुकसान नहीं |

मैक्सिको में आया 6.2 तीव्रता का भूकंप, जानमाल का कोई नुकसान नहीं

मैक्सिको में आया 6.2 तीव्रता का भूकंप, जानमाल का कोई नुकसान नहीं

Edited By :  
Modified Date: January 12, 2025 / 10:29 PM IST
,
Published Date: January 12, 2025 10:29 pm IST

मैक्सिको सिटी, 12 जनवरी (भाषा) मैक्सिको के दक्षिण-पश्चिमी हिस्से में आज सुबह 6.2 तीव्रता का भूकंप आया लेकिन गंभीर नुकसान या जनहानि नहीं हुई। ‘अमेरिकी जियोलोजिकल सर्वे’ ने यह जानकारी दी।

उसने बताया कि भूकंप का केन्द्र एक्विला के दक्षिणपूर्व में 21 किलोमीटर की दूरी पर कोलिमा और मिचोआकेन प्रांतों की सीमा के पास 34 किलोमीटर की गहराई पर था।

मैक्सिको की राष्ट्रपति क्लाउडिया सीनबॉम ने ‘एक्स’ पर कहा कि भूकंप के बाद आपात प्रतिक्रिया दलों ने अपने प्रोटोकॉल की समीक्षा की।

उन्होंने लिखा, ‘‘कोई नई घटना नहीं हुई है।’’

मैक्सिको के ‘सोशल सेक्युरिटी इंस्टीट्यूट’ ने कहा कि राजधानी मैक्सिको सिटी में किसी नुकसान की कोई खबर नहीं है।

मैक्सिको की राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान सेवा ने बताया कि रविवार को स्थानीय समयानुसार सुबह नौ बजे तक भूकंप के बाद के 329 झटके महसूस किए गए। उसने कहा कि भूकंप की तीव्रता 6.1 थी।

एपी राजकुमार नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers