Earthquake : सुबह-सुबह तुर्की से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां तेज भूकंप के झटकों ने जमकर तबाही मचाई है। मिली जानकारी के अनुसार तुर्की में सुबह-सुबह तेज भूकंप के झटकों से धरती कांप गई। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 7.8 मापी गई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ये भूकंप दक्षिणी तुर्किये में आया है। बताया गया है कि इस जोरदार भूकंप के कारण दक्षिणी तुर्किये में कई इमारतें गिर गई हैं। इस वजह से अब तक तुर्किये और ग्रीस में 19 लोगों की मौत हो गई है। वहीं कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को मेडिकल सहायता दी जा रही है।
Damaging M7.8 EQ hit southern Turkey near the Syrian border ~4am local time. PAGER is red for this event; extensive damage is probable. Our hearts go out to those affected. See @Kandilli_info for local info. https://t.co/dMyc6ZVrE1 https://t.co/0OxrznZf1v pic.twitter.com/eco071JqVm
— USGS Earthquakes (@USGS_Quakes) February 6, 2023
Earthquake : घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन अलर्ट हो गया। प्रशासन और रेस्क्यू टीमें प्रभावित इलाकों में पहुंच गई हैं और राहत-बचाव का कार्य कर रही हैं। बता दें कि दक्षिण तुर्किये में गाजियानटेप के पास भूकंप के झटके लगे हैं। इसका असर ग्रीस तक देखने को मिला है। भूकंप से कई जगहों पर भारी तबाही हुई है। बतया जा रहा है कि करीब एक मिनट तक भूकंप के झटके महसूस किए गए।
एक स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक तुर्किये डिजास्टर एंड इमरजेंसी मैनेजमेंट प्रेसीडेंसी (AFAD) ने बताया कि तुर्किये में 17 लोगों की मौत हो गई है। एक व्यक्ति की डूबने के कारण हो गई है। वहीं भूकंप आने के बाद 709 लोग घायल हो गए हैं।
तिब्बत में 6.8 तीव्रता के भूकंप से 126 लोगों की…
3 hours ago