चीन के कई इलाकों में भूकंप के तेज झटके, 6.2 की तीव्रता, लोगों ने कुछ और ही समझ लिया

चीन के कई इलाकों में भूकंप के तेज झटके, 6.2 की तीव्रता, लोगों ने कुछ और ही समझ लिया

  •  
  • Publish Date - July 23, 2020 / 06:26 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:54 PM IST

बीजिंग। चीन के कई प्रांतो में बुधवार देर रात भूकंप के तेज झटकों ने चाइना के लोगों को दहशत में डाल दिया। भूकंप की तीव्रता 6.2 मापा गया है।दक्षिणी तिब्बत के करीब आए भूकंप में फिलहाल अभी तक किसी जान माल के नुकसान की खबर नहीं है।

पढ़ें- 1 सप्ताह के लॉकडाउन से देसी राखियों के बाजार को तगड़ा झटका

बताया जा रहा है कि भूकंप का केंद्र यहां से 380 मील दूर उत्तर दिशा स्थित काठामांडू था। लोग भूकंप के तेज झटकों से डर गए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 6.2 आंकी गई।

पढ़ें- शून्य से माइनस 50 डिग्री तक तैनाती के लिए वायुसेना की तैयारी.. लद्दाख में तैन…

इससे पहले अलास्का प्रायद्वीप में 7.8 तीव्रता का जबरदस्त भूकंप महसूस किया गया, जिसके बाद सुनामी की चेतावनी जारी की गई लेकिन फिर उसे रद्द कर दिया गया।

पढ़ें- कोरोना के बहाने भारत की जमीन पर कब्जा कर रहा चीन- अमेरिका

वहीं अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण के अनुसार मंगलवार को प्रशांत समयानुसार रात 11 बजकर 12 मिनट पर 7.8 तीव्रता का भूकंप आया, जो अलास्का के 96 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिण-पूर्व में 9.6 किलोमीटर की गहराई पर केंद्रित था।