Earthquake in China's southern Xinjiang

भूकंप के जारेदार झटके से कांपी धरती, रिक्टर स्केल पर मापी गई इतनी तीव्रता

Earthquake in China's southern Xinjiang चीन के दक्षिणी शिनजियांग में सोमवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए।

Edited By :   Modified Date:  January 30, 2023 / 07:07 AM IST, Published Date : January 30, 2023/7:07 am IST

Earthquake in China’s southern Xinjiang: बीजिंग। चीन के दक्षिणी शिनजियांग में सोमवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.9 मापी गई। यूरोपीय-भूमध्यसागरीय भूकंपीय केंद्र (EMSC) ने यह जानकारी दी है। EMSC के मुताबिक, भूकंप शिनजियांग में अरल के 111 किमी दक्षिण पूर्व में आया। समाचार एजेंसी एएनआई ने EMSC के हवाले से बताया कि भूकंप स्थानीय समानुसार 05:49 पर आया। हालांकि भूकंप के कारण कितने लोग हताहत हुए हैं इसकी जनकारी नहीं मिल पाई है।

Read more: प्रदेश में आज होगा खेलो इंडिया यूथ गेम्स का शुभारंभ, केंद्रीय खेल मंत्री होंगे कार्यक्रम में शामिल

पिछले साल कई लोगों ने गवाई थी जान

Earthquake in China’s southern Xinjiang: मालूम हो कि पिछले साल चीन के सिचुआन प्रांत में शक्तिशाली भूकंप आया था, जिसमें 90 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी और 25 लोग लापता हो गए थे। उस दौरान भूकंप की रिक्टर पैमाने पर तीव्रता 6.8 मापी गई थी। इस शक्तिशाली भूकंप ने इस सिचुआन प्रांत के इमारतों को हिला दिया था। भूकंप से सबसे अधिक नुकसान गान्जे तिब्बती स्वयात्त क्षेत्र में हुआ था।

 

 

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें