Earthquake in China’s southern Xinjiang: बीजिंग। चीन के दक्षिणी शिनजियांग में सोमवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.9 मापी गई। यूरोपीय-भूमध्यसागरीय भूकंपीय केंद्र (EMSC) ने यह जानकारी दी है। EMSC के मुताबिक, भूकंप शिनजियांग में अरल के 111 किमी दक्षिण पूर्व में आया। समाचार एजेंसी एएनआई ने EMSC के हवाले से बताया कि भूकंप स्थानीय समानुसार 05:49 पर आया। हालांकि भूकंप के कारण कितने लोग हताहत हुए हैं इसकी जनकारी नहीं मिल पाई है।
Earthquake in China’s southern Xinjiang: मालूम हो कि पिछले साल चीन के सिचुआन प्रांत में शक्तिशाली भूकंप आया था, जिसमें 90 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी और 25 लोग लापता हो गए थे। उस दौरान भूकंप की रिक्टर पैमाने पर तीव्रता 6.8 मापी गई थी। इस शक्तिशाली भूकंप ने इस सिचुआन प्रांत के इमारतों को हिला दिया था। भूकंप से सबसे अधिक नुकसान गान्जे तिब्बती स्वयात्त क्षेत्र में हुआ था।
An earthquake with a magnitude of 5.9 on the Richter Scale strikes 111 km SE of Aral (China) at local time 05:49:37: European-Mediterranean Seismological Centre (EMSC) pic.twitter.com/Go9KMgpQfK
— ANI (@ANI) January 30, 2023
PAK vs ZIM 1st ODI: बारिश ने कराई पाकिस्तान की…
5 hours ago