Sheikha Mahra Divorce News : दुबई की राजकुमारी ने पति को सोशल मीडिया पर दिया ‘DIVORCE’, इंस्टाग्राम पेज पर की घोषणा

Sheikha Mahra Divorce News : दुबई की राजकुमारी शेखा माहरा को लेकर एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। राजकुमारी ने इस

  •  
  • Publish Date - September 10, 2024 / 06:08 PM IST,
    Updated On - September 10, 2024 / 06:08 PM IST

नई दिल्ली : Sheikha Mahra Divorce News : दुबई की राजकुमारी शेखा माहरा को लेकर एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। राजकुमारी ने इस साल जुलाई में एक इंस्टाग्राम पोस्ट में अपने पति को तलाक दे दिया था। वहीं अब राजकुमारी शेखा माहरा मोहम्मद रशीद अल मकतूम ने परफ्यूम की एक नई रेंज लॉन्च की है र उन्होंने इसे ‘DIVORCE’ नाम दिया है। यह घोषणा राजकुमारी शेखा ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पेज पर की।

यह भी पढ़ें : Yogesh Kumar Bairagi Julana: विनेश फोगाट के खिलाफ मैदान में होंगे कैप्टन योगेश बैरागी.. इस वजह से माने जाते है PM मोदी के ख़ास, जानें उनके बारें में

शेखा माहरा ने लॉन्च किया नया परफ्यूम

Sheikha Mahra Divorce News :  उनके ब्रांड Mahra M1 के तहत लॉन्च किए गए इस नए परफ्यूम का उनके हालिया हाई-प्रोफाइल तलाक से सीधा कनेक्शन है। एक सोशल मीडिया पोस्ट में 30 वर्षीय राजकुमारी ने परफ्यूम का एक टीज़र साझा किया, जिसमें काली बोतल पर डिवोर्स शब्द लिखा हुआ है।

दुबई के बाज़ार में हालांकि परफ्यूम की कीमत अभी तक सामने नहीं आई है। 30 वर्षीय शेखा माहरा बिन्त मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के उपराष्ट्रपति- प्रधानमंत्री और दुबई के शासक महामहिम शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम की बेटी हैं। इंस्टाग्राम पर उनके करीब 10 लाख फॉलोअर्स हैं।

यह भी पढ़ें : स्कूल फंक्शन में बच्चों ने ‘आज की रात मजा’ गाने पर किया डांस, लोग बोले- ये है Reel के जमाने की परवरिश 

शेखा माहरा दुबई के शेख के 26 बच्चों में से हैं एक

Sheikha Mahra Divorce News :  शेख के 26 बच्चों में से एक शेखा माहरा ज़ो ग्रिगोरकोस की बेटी हैं, जो ग्रीस से हैं। ग्रिगोराकोस और शेख राशिद अल मकतूम तलाकशुदा हैं। शेख राशिद दुनिया के सबसे अमीर राजशाहों में से एक हैं जिनकी कुल संपत्ति 14 से 18 बिलियन डॉलर के बीच है।

शेखा माहरा ने सोशल मीडिया पर दिया था [पति को तलाक

इस साल 16 जुलाई को दुबई की राजकुमारी ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट में अपने पति को तलाक देने के बाद इंटरनेट पर तहलका मचा दिया था। उनकी इंस्टाग्राम पोस्ट पर लिखा था, “प्रिय पति, चूंकि आप अन्य साथियों में व्यस्त हैं इसलिए मैं अपने तलाक की घोषणा करती हूँ। मैं तुम्हें तलाक देती हूं, मैं तुम्हें तलाक देती हूं और मैं तुम्हें तलाक देती हूं। अपना ध्यान रखना। आपकी पूर्व पत्नी।”

यह भी पढ़ें : Girls Dance Video : ‘गणपति बप्पा मोरया’ गाने पर लड़कियों के ग्रुप ने किया बेहतरीन डांस, देखते ही देखते बन गया माहौल, वीडियो देख थिरक उठेंगे आपके कदम 

पिछले साल हुई थी राजकुमारी शेखा माहरा की शादी

Sheikha Mahra Divorce News :  शेखा माहरा ने पिछले साल मई में एक अमीराती व्यवसायी शेख माना बिन मोहम्मद बिन राशिद बिन माना अल मकतूम से शादी की थी। सोशल मीडिया पर तीन तलाक के माध्यम से अपने पति को तलाक देने के उनके फैसले ने सबका ध्यान आकर्षित किया था। उन्होंने अपने पहले बच्चे के जन्म के ठीक दो महीने बाद अपने पति को तलाक दिया था।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsAp