रूस के नियंत्रण वाले जापोरिज्जिया परमाणु संयंत्र पर ड्रोन हमले हुए: अधिकारी

रूस के नियंत्रण वाले जापोरिज्जिया परमाणु संयंत्र पर ड्रोन हमले हुए: अधिकारी

  •  
  • Publish Date - April 7, 2024 / 08:52 PM IST,
    Updated On - April 7, 2024 / 08:52 PM IST

कीव, सात अप्रैल (एपी) रूस के नियंत्रण वाले जापोरिज्जिया परमाणु ऊर्जा संयंत्र के अधिकारियों ने कहा है कि रविवार को यूक्रेन की सेना के ड्रोनों से संयंत्र पर हमला किया गया जिसमें एक इकाई के गुंबद पर किया गया हमला भी शामिल है।

संयंत्र के अधिकारियों के अनुसार इस घटना में कोई बड़ी क्षति नहीं हुई और कोई हताहत भी नहीं हुआ, वहीं हमले के बाद संयंत्र में विकिरण का स्तर सामान्य बना रहा।

अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी ने रविवार को कहा कि उसके विशेषज्ञों को ड्रोन हमले की सूचना दी गई है।

संयुक्त राष्ट्र की परमाणु निगरानी एजेंसी (आईएईए) के प्रमुख राफेल मरियानो ग्रोसी ने इस तरह के हमलों के सुरक्षा जोखिमों के खिलाफ चेताया।

उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘मैं इस तरह की कार्रवाइयों से बचने का अनुरोध करता हूं जो आईएईए के पांच सिद्धांतों की विरोधाभासी हैं और परमाणु सुरक्षा को प्रभावित करती हैं।’’

एपी वैभव नरेश

नरेश