America admits 10 Afghans killed in attack on terrorists, Defense Minister apologizes

अमेरिका ने माना आतंकियों पर किए गए हमले में मारे गए 10 अफगानी, रक्षा मंत्री ने मांगी माफी

America admits 10 Afghans killed in attack on terrorists, Defense Minister apologizes काबुल में ड्रोन हमला गलती थी, मैं माफी मांगता हूं : शीर्ष अमेरिकी सैन्य कमांडर

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:59 PM IST
,
Published Date: September 18, 2021 9:33 am IST

वाशिंगटन, 18 सितंबर (भाषा) अमेरिका के एक शीर्ष सैन्य कमांडर ने काबुल हवाईअड्डे पर पिछले महीने हुए आत्मघाती धमाके के कुछ दिनों बाद ‘आईएसआईएस-के’के आतंकवादियों को निशाना बनाते हुए किए गए ड्रोन हमले को ‘‘गलती’’ के रूप में स्वीकार किया है। इस हमले में सात बच्चों समेत 10 नागरिक मारे गए थे।

पढ़ें- CGPSC 2019, चांदनी कंवर ने ST कैटेगरी में किया टॉप, हासिल कीं फर्स्ट रैंक

अमेरिका के मध्य कमान के कमांडर जनरल फ्रैंक मैक्केंजी ने 29 अगस्त के हमले की जांच के नतीजों पर पत्रकारों से यह भी कहा कि ड्रोन हमले में क्षतिग्रस्त हुए वाहन और मारे गए लोगों के इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड लेवांत-खुरासन (आईएसआईएस-के) से जुड़े होने या अमेरिकी सेना के लिए कोई प्रत्यक्ष खतरा होने की आशंका नहीं थी।

पढ़ें- सभी लोगों को नहीं दिया जाएगा कोरोना का बूस्टर डोज, विशेषज्ञों की समिति ने बताई ये वजह 

उन्होंने कहा कि हालांकि इस हमले को इस्लामिक स्टेट के हमले के बाद हामिद करजई अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर जमीनी हालात के संदर्भ में ही समझा जाए। हवाईअड्डे पर हुए हमले में अमेरिका के 13 सैनिक मारे गए थे और 100 से अधिक नागरिकों ने जान गंवाई थी। साथ ही खुफिया अधिकारियों ने एक और आसन्न हमले का संकेत दिया था।

पढ़ें- CGPSC 2019, चांदनी कंवर ने ST कैटेगरी में किया टॉप, हासिल कीं फर्स्ट रैंक

जनरल मैक्केंजी ने कहा कि जांच के नतीजों की विस्तार से समीक्षा करने के बाद वह इस बात से सहमत हैं कि सात बच्चों समेत 10 नागरिक उस ड्रोन हमले में मारे गए,जो दुखद है।

पढ़ें- मोनालिसा को फ्लाइट में ‘कांटा लगा’.. अब तक लाखों ने देखा.. वीडियो वायरल

उन्होंने पेंटागन में एक संवाददाता सम्मेलन में पत्रकारों से कहा, ‘‘यह गलती थी और मैं माफी मांगता हूं। कमांडर होने के नाते मैं इस हमले और इसके दुखद परिणाम के लिए पूरी तरह जिम्मेदार हूं। साथ ही हम यह मानते हैं कि क्षतिग्रस्त हुआ वाहन और मारे गए लोगों का आईएसआईएस-के से संबंध होने या अमेरिकी सेना के लिए प्रत्यक्ष रूप से खतरा होने की आशंका नहीं थी। मैं इस हमले में मारे गए लोगों के परिवार और दोस्तों के प्रति शोक व्यक्त करता हूं।’’

 

 

 

 

 
Flowers