तस्वीर खींचने के लिए विमान की खिड़कियों के पर्दे न खोलें : चीनी खुफिया एजेंसी ने चेताया

तस्वीर खींचने के लिए विमान की खिड़कियों के पर्दे न खोलें : चीनी खुफिया एजेंसी ने चेताया

  •  
  • Publish Date - June 24, 2024 / 10:37 PM IST,
    Updated On - June 24, 2024 / 10:37 PM IST

(केजेएम वर्मा)

बीजिंग, 24 जून (भाषा) चीन की शीर्ष खुफिया एजेंसी ने सोमवार को हवाई यात्रियों को दोहरे उपयोग (नागरिक और सैन्य) वाले हवाई अड्डों पर उड़ान भरने और उतरने के दौरान तस्वीरें लेने के लिए विमान की खिड़कियों के पर्दे न खोलने को लेकर चेताया है।

एक विदेशी नागरिक को मोबाइल फोन से हवाई अड्डे पर तस्वीरें लेता हुआ पाये जाने के बाद खुफिया एजेंसी ने आगाह किया है।

रक्षा मंत्रालय ने सोशल मीडिया के अपने आधिकारिक अकाउंट पर एक पोस्ट में यात्रियों से आग्रह किया गया कि वे दोहरे उपयोग वाले हवाई अड्डों पर उड़ान भरने और उतरने के दौरान खिड़कियों के पर्दे बंद रखने के निर्देशों का पालन करें।

इसमें कहा गया है कि यात्रियों को अनधिकृत रूप से फोटो या वीडियो नहीं बनाना चाहिए और ऐसी सामग्री को ऑनलाइन अपलोड नहीं करना चाहिए।

हांगकांग के ‘साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट’ की खबर के मुताबिक, मंत्रालय ने कहा कि यह अभ्यास ‘‘सैन्य प्रतिष्ठानों के आसपास गोपनीयता बनाए रखने के लिए दुनिया भर के देशों के मानक दृष्टिकोण के अनुरूप है।’’

मंत्रालय ने कहा कि यह चेतावनी एक विदेशी से जुड़े हालिया मामले के संदर्भ में जारी की गई है।

हालांकि, इस बारे में अधिक जानकारी साझा नहीं की गई।

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस महीने की शुरुआत में पूर्वी चीन के शहर यिवू से बीजिंग जाने वाली उड़ान में सवार एक विदेशी नागरिक ने कथित तौर पर दोहरे उपयोग वाले हवाई अड्डे की तस्वीरें लेने के लिए मोबाइल फोन का इस्तेमाल किया।

रिपोर्ट के अनुसार, विमान में सवार एक यात्री ने इस मामले की सूचना दी, जिसके बाद स्थानीय अधिकारियों ने पुलिस को सतर्क किया।

भाषा शफीक संतोष

संतोष