वॉशिंगटन। Donald Trump Wins US Presidential Election : अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस के बीच मुकाबला काफी रोचक रहा लेकिन अमेरिका की जनता ने एक बार फिर डोनाल्ड ट्रंप पर भरोसा जताया है। बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप ने प्रचंड बहुमत के साथ चुनाव जीत लिया है। अब वे दूसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति बने।
बता दें कि अमेरिकी मीडिया हाउस फॉक्स न्यूज ने ऐलान किया है कि इस चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप जीत गये हैं। ट्रंप की जीत के साथ ही अब देखना दिलचस्प होगा कि अमेरिका के लोग रिपब्लिकंस की इस जीत को किस तरह से लेते हैं। ट्रंप ने 4 साल बाद व्हाइट हाउस में वापसी की है। ट्रम्प 2017 से 2021 तक राष्ट्रपति रह चुके हैं।
#USAElection2024 | Fox News projects Donald Trump wins the presidential election 2024 pic.twitter.com/IJz6OU7bi7
— ANI (@ANI) November 6, 2024
डोनाल्ड ट्रंप ने ‘मेक अमेरिका ग्रेट अगेन’ का नारा दोहराते हुए कहा कि मैं अमेरिका के लिए हर पल काम करूंगा। उन्होंने कहा कि ये मेरी जिंदगी का सबसे महत्वपूर्ण पल है और मेरा सबकुछ अमेरिका के लिए समर्पित है। ट्रंप ने कहा कि मैं हर नागरिक, आपके लिए, आपके परिवार के लिए और आपके भविष्य के लिए लड़ूंगा। हर दिन, मैं अपने शरीर की हर सांस के साथ आपके लिए लड़ता रहूंगा। मैं तब तक आराम नहीं करूंगा जब तक हम अपने बच्चों को मजबूत, सुरक्षित और समृद्ध अमेरिका नहीं दे देते आप इसके पात्र हैं।
डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि हम अपने देश को ठीक करने में मदद करने जा रहे हैं। हमारे पास एक ऐसा देश है जिसे मदद की ज़रूरत है। हम अपनी सीमाओं को ठीक करने जा रहे हैं। आज रात इतिहास एक कारण से है और कारण सिर्फ इतना है कि, हमने उन बाधाओं को पार कर लिया जिनके बारे में किसी ने सोचा भी नहीं था, यह बिल्कुल स्पष्ट है कि हमने सबसे अविश्वसनीय राजनीतिक जीत हासिल की है।
रिपब्लिकन राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने अपने भाषण में कारोबारी एलन मस्क का भी नाम लिया है। ट्रंप ने उनके भाषण की तारीफ की है। उनके सपोर्ट के लिए धन्यवाद भी दिया है। बता दें कि एलन मस्क ने बढ़ चढ़कर चुनाव में ट्रंप को समर्थन दिया था और फंडिंग भी की थी।
रिपब्लिकन राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार #डोनाल्डट्रम्प के #USElections2024 में आगे रहने पर ‘सिख अमेरिकन्स फॉर ट्रम्प’ समूह ढोल की धुन पर नाच रहा है। रिपब्लिकन ने मंगलवार को वेस्ट वर्जीनिया और ओहियो में जीत के साथ अमेरिकी सीनेट पर नियंत्रण हासिल कर लिया है, जिससे यह सुनिश्चित हो गया है कि डोनाल्ड ट्रम्प की पार्टी अगले साल कांग्रेस के कम से कम एक सदन पर नियंत्रण रखेगी।
#WATCH | Washington, DC: The group ‘Sikh Americans for Trump’ dances to the tunes of dhol as Republican presidential candidate #DonaldTrump leads in the #USElections2024.
Republicans have won control of the U.S. Senate with victories in West Virginia and Ohio on Tuesday,… pic.twitter.com/qM329H2cBm
— ANI (@ANI) November 6, 2024
डोनाल्ड ट्रंप ने पेन्सिल्वेनिया में जीत हासिल की
14 mins agoखबर अमेरिका पेन्सिल्वेनिया
31 mins ago