US Presidential Election : Donald Trump becomes the new President of America

Donald Trump Wins US Presidential Election : डोनाल्ड ट्रंप ने जीता व्हाइट हाउस.. दूसरी बार बने अमेरिका के राष्ट्रपति, कुछ ही देर में करेंगे संबोधित

​US Presidential Election 2024 : डोनाल्ड ट्रंप ने प्रचंड बहुमत के साथ चुनाव जीत लिया है। अब वे दूसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति बनेंगे।

Edited By :   Modified Date:  November 6, 2024 / 01:29 PM IST, Published Date : November 6, 2024/12:23 pm IST

वॉशिंगटन। Donald Trump Wins US Presidential Election : अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस के बीच मुकाबला काफी रोचक रहा लेकिन अमेरिका की जनता ने एक बार फिर डोनाल्ड ट्रंप पर भरोसा जताया है। बता दें कि ​डोनाल्ड ट्रंप ने प्रचंड बहुमत के साथ चुनाव जीत लिया है। अब वे दूसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति बने।

बता दें कि अमेरिकी मीडिया हाउस फॉक्स न्यूज ने ऐलान किया है कि इस चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप जीत गये हैं। ट्रंप की जीत के साथ ही अब देखना दिलचस्प होगा कि अमेरिका के लोग रिपब्लिकंस की इस जीत को किस तरह से लेते हैं। ट्रंप ने 4 साल बाद व्हाइट हाउस में वापसी की है। ट्रम्प 2017 से 2021 तक राष्ट्रपति रह चुके हैं।

read more : सात फेरों से पहले दूल्हे का मूड चेंज.. मंडप में ही दुल्हन से कर दी इस चीज की डिमांड, ससुराल वालों के उड़े होश

डोनाल्ड ट्रंप ने ‘मेक अमेरिका ग्रेट अगेन’ का नारा दोहराया

डोनाल्ड ट्रंप ने ‘मेक अमेरिका ग्रेट अगेन’ का नारा दोहराते हुए कहा कि मैं अमेरिका के लिए हर पल काम करूंगा। उन्होंने कहा कि ये मेरी जिंदगी का सबसे महत्वपूर्ण पल है और मेरा सबकुछ अमेरिका के लिए समर्पित है। ट्रंप ने कहा कि मैं हर नागरिक, आपके लिए, आपके परिवार के लिए और आपके भविष्य के लिए लड़ूंगा। हर दिन, मैं अपने शरीर की हर सांस के साथ आपके लिए लड़ता रहूंगा। मैं तब तक आराम नहीं करूंगा जब तक हम अपने बच्चों को मजबूत, सुरक्षित और समृद्ध अमेरिका नहीं दे देते आप इसके पात्र हैं।

 

डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि हम अपने देश को ठीक करने में मदद करने जा रहे हैं। हमारे पास एक ऐसा देश है जिसे मदद की ज़रूरत है। हम अपनी सीमाओं को ठीक करने जा रहे हैं। आज रात इतिहास एक कारण से है और कारण सिर्फ इतना है कि, हमने उन बाधाओं को पार कर लिया जिनके बारे में किसी ने सोचा भी नहीं था, यह बिल्कुल स्पष्ट है कि हमने सबसे अविश्वसनीय राजनीतिक जीत हासिल की है।

ट्रंप ने एलन मस्क का किया शुक्रिया अदा

रिपब्लिकन राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने अपने भाषण में कारोबारी एलन मस्क का भी नाम लिया है। ट्रंप ने उनके भाषण की तारीफ की है। उनके सपोर्ट के लिए धन्यवाद भी दिया है। बता दें कि एलन मस्क ने बढ़ चढ़कर चुनाव में ट्रंप को समर्थन दिया था और फंडिंग भी की थी।

 

रिपब्लिकन राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार #डोनाल्डट्रम्प के #USElections2024 में आगे रहने पर ‘सिख अमेरिकन्स फॉर ट्रम्प’ समूह ढोल की धुन पर नाच रहा है। रिपब्लिकन ने मंगलवार को वेस्ट वर्जीनिया और ओहियो में जीत के साथ अमेरिकी सीनेट पर नियंत्रण हासिल कर लिया है, जिससे यह सुनिश्चित हो गया है कि डोनाल्ड ट्रम्प की पार्टी अगले साल कांग्रेस के कम से कम एक सदन पर नियंत्रण रखेगी।

 

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp