Donald Trump Oath Speech: नेशनल इमरजेंसी..सरकारी सेंसरशिप खत्म, शपथ लेते ही ट्रंप ने दिखाए तेवर, ले लिए ताबड़तोड़ 10 बड़े फैसले

Donald Trump Oath Speech: नेशनल इमरजेंसी..सरकारी सेंसरशिप खत्म, शपथ लेते ही ट्रंप ने दिखाए तेवर, ले लिए ताबड़तोड़ 10 बड़े फैसले

  •  
  • Publish Date - January 21, 2025 / 09:34 AM IST,
    Updated On - January 21, 2025 / 10:22 AM IST

वाशिंगटनः Donald Trump Oath Speech डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार, 20 जनवरी को अमेरिकी संसद कैपिटल हिल में 47वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ली। ट्रम्प ने सत्ता संभालते ही देश से लेकर विदेश तक अमेरिकी नीतियों में कई बड़े बदलाव लाने की की बात कही। उन्होंने विक्ट्री भाषण में देश में अवैध प्रवासियों की एंट्री बैन करने और अवैध प्रवासियों को पकड़ कर बॉर्डर पर छोड़ने की पॉलिसी खत्म करने की बात कही। उन्होंने कहा- बाइडेन प्रशासन ने हमारे देश में अवैध रूप से एंट्री करने वाले खतरनाक अपराधियों को शरण दी है और उनकी हिफाजत की है।

Read More: Rajnandgaon me Nagar Nigam Chunav Kab Hoga?: राजनांदगांव में नगर निगम चुनाव कब होगा? यहां जानें मतदान की तारीख 

Donald Trump Oath Speech: देखें ट्रंप के 10 बड़े फैसलें

1. मेक्सिको बॉर्डर पर नेशनल इमरजेंसी

अपने शपथ ग्रहण भाषण में डोनाल्‍ड ट्रंप ने मेक्सिको बॉर्डर पर नेशनल इमरजेंसी घोषित कर दी। साथ ही उन्‍होंने कहा कि अब अमेरिका में कोई घुसपैठ नहीं हो पाएगी और मेक्सिको बॉर्डर पर भारी संख्‍या में अमेरिकी सेना को तैनात किया जाएगा।

Read More: Raigarh me Nagar Nigam Chunav Kab Hoga?: रायगढ़ में कब होंगे नगर निगम के चुनाव?.. राज्य के चुनाव आयोग ने जारी किया पूरा कार्यक्रम, यहां देखें..

2. ऊर्जा उत्पादन

इसके बाद ट्रंप ने ऐलान किया है कि अमेरिका पेरिस जलवायु समझौते से बाहर हो जाएगा। इसके साथ ही इलेक्ट्रिक वाहन सब्सिडी को समाप्त करने का वादा किया और घरेलू तेल उत्पादन को बढ़ावा देने की योजना बनाई।

Read More: New Rule in America: इन लोगों को अब अमेरिका में नहीं मिलेगी एंट्री, सीबीपी वन ऐप भी बंद, शपथ लेते ही डोनाल्ड ट्रंप ने लिए ये ताबड़तोड़ फैसले 

3. राष्ट्रीय ऊर्जा आपातकाल की घोषणा करना

ट्रंप ने दक्षिणी सीमा पर राष्ट्रीय आपातकाल घोषित किया, अवैध आप्रवासन को रोकने के लिए सैनिकों की तैनाती की घोषणा की और मेक्सिकन कार्टेल्स को आतंकवादी संगठन के रूप में नामित किया।

Read More: CG News Live Today : निकाय चुनाव के लिए कल से नामांकन, गणतंत्र दिवस के लिए आयोग ने लिखा पत्र, कवासी लखमा को आज कोर्ट में पेश करेगी ED, जानें छत्तीसगढ़ की बड़ी खबरें 

4. अमेरिका में केवल दो लिंग होंगे – पुरुष और महिला

शपथ लेने के तुरंत बाद ट्रंप ने केवल दो लिंगों को मान्यता देने की नीति की घोषणा की। उन्होंने कहा कि एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर करेंगे, जिसमें यह कहा जाएगा कि अमेरिकी संघीय सरकार केवल दो लिंगों को पहचानेगी – पुरुष और महिला।

Read More: CG Nagriya Nikay Chunav Date: छत्तीसगढ़ में चुनाव की तारीखों का ऐलान, उम्मीदवार इस दिन तक भर सकेंगे नामांकन 

5. पनामा नहर को फिर से कब्जे में लेने की योजना

ट्रंप ने पानामा नहर पर फिर से नियंत्रण हासिल करने का इरादा जताया और इसमें सैन्य कार्रवाई की संभावना की ओर संकेत किया। हालांकि, उन्होंने अपनी उद्घाटन भाषण में इस विषय पर अतिरिक्त जानकारी नहीं दी।

Read More: Chhattisgarh Naxal Attack Today News: छत्तीसगढ़ में एक और बड़ी नक्सली मुठभेड़, जवानों ने 12 नक्सलियों को किया ढेर

6. सरकारी सेंसरशिप को समाप्त करना

ट्रंप ने कहा कि हम सभी सरकारी सेंसरशिप को समाप्त करेंगे और अमेरिका में स्वतंत्र भाषण को फिर से बहाल करेंगे।

Read More: Petrol Diesel Latest Price: फिर लगा वाहन चालकों को बड़ा झटका, एक ही बार में 4 रुपए बढ़े पेट्रोल के दाम, डीजल की कीमतों में भी जबरदस्त इजाफा 

7. बदलेगा गल्‍फ ऑफ मेक्सिको का नाम

शपथ ग्रहण के बाद डोनाल्‍ड ट्रंप ने अपने संबोधन में कहा क हम अगले कुछ दिनों में मेक्सिको की खाड़ी का नाम बदलकर अमेरिका की खाड़ी कर देंगे।

8. मंगल को मुट्ठी में करने की जिद

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने सोमवार को अमेरिकियों से वादा किया कि दुनिया अमेरिका को फिर से एक बढ़ते हुए राष्ट्र के रूप में देखेगी, जो अपना क्षेत्र का विस्तार करेगा और हम मंगल ग्रह पर अपना झंडा लहराएंगे। ट्रंप ने कहा कि हम सितारों की ओर बढ़ेंगे। अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री मंगल पर सितारे और स्ट्रिप्स लगाएंगे

9. व्यापार और शुल्क

उन्होंने अमेरिकी उद्योगों की रक्षा के लिए शुल्क लगाने की योजना बनाई और विशेष रूप से चीन, मेक्सिको और कनाडा के साथ व्यापार संबंधों का पुनर्मूल्यांकन करने की बात की।

10. पूर्व नेतृत्व की आलोचना

उन्होंने पिछले प्रशासनों की आलोचना करते हुए उन्हें भ्रष्ट और अक्षम बताया। साथ ही यह वादा किया कि वह देश की गिरावट को समाप्त करेंगे और उसकी महानता को फिर से बहाल करेंगे।

ट्रंप ने शपथ ग्रहण के बाद क्या बड़े फैसले किए?

ट्रंप ने मेक्सिको बॉर्डर पर नेशनल इमरजेंसी घोषित की, पेरिस जलवायु समझौते से बाहर होने का ऐलान किया और अमेरिकी संघीय सरकार द्वारा केवल दो लिंगों को पहचानने का वादा किया।

क्या ट्रंप ने पनामा नहर पर नियंत्रण का इरादा जताया है?

हां, ट्रंप ने पानामा नहर पर फिर से नियंत्रण हासिल करने की योजना जताई है और इसमें सैन्य कार्रवाई की संभावना का संकेत दिया है।

ट्रंप ने मंगल ग्रह पर झंडा लहराने की बात क्यों की?

ट्रंप ने यह वादा किया कि अमेरिका मंगल ग्रह पर अपना झंडा लहराएगा, और वहां के अंतरिक्ष यात्रियों के लिए सितारे और स्ट्रिप्स लगाएंगे।

क्या ट्रंप ने किसी पूर्व प्रशासन को आलोचना की?

हां, ट्रंप ने पिछले प्रशासनों को भ्रष्ट और अक्षम बताया और यह वादा किया कि वह अमेरिका की गिरावट को रोकेंगे।

ट्रंप ने किस बारे में सरकारी सेंसरशिप को समाप्त करने का वादा किया?

ट्रंप ने कहा कि वह सभी सरकारी सेंसरशिप को समाप्त करेंगे और स्वतंत्र भाषण को फिर से बहाल करेंगे।