Donald Trump Oath Ceremony Live : रायपुर: डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली है। यह पहला अवसर था जब कई दशकों बाद राष्ट्रपति का शपथ ग्रहण समारोह खुले स्थान पर न होकर अमेरिकी संसद भवन के अंदर हुआ। इसके पीछे कारण था अमेरिका में चल रही कड़ी सर्दी, जिसके चलते इस ऐतिहासिक मौके का आयोजन संसद भवन के भीतर किया गया था।
ट्रंप के शपथ ग्रहण में कई प्रमुख शख्सियतें उपस्थित थीं, जिनमें फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग, अमेज़न के संस्थापक जेफ बेजोस और एलन मस्क भी शामिल थे।
Donald Trump Oath Ceremony Live : अपने पति के राष्ट्रपति पद की शपथ ग्रहण समारोह में मेलानिया ट्रंप न्यूयॉर्क के एक प्रसिद्ध डिजाइनर के कोट और स्कर्ट में नजर आईं। उन्होंने इस खास अवसर पर एक बड़ी टोपी भी पहनी थी। मेलानिया ने राल्फ लॉरेन द्वारा डिज़ाइन की गई पाउडर नीली रंग की ड्रेस और उससे मेल खाती एक बोलेरो जैकेट पहन रखी थी, जिसे मैचिंग दस्ताने और मैनोलो ब्लाहनिक स्टिलेटोस के साथ पेयर किया गया था।
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने 20 जनवरी, सोमवार को वाशिंगटन में ट्रंप के शपथ ग्रहण से कुछ ही घंटे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को बधाई दी। पुतिन ने कहा कि वह यूक्रेन और परमाणु हथियारों के मुद्दे पर नए अमेरिकी प्रशासन से बातचीत करने के लिए तैयार हैं। यह बयान पुतिन ने रूस की सुरक्षा परिषद की बैठक के दौरान दिया।
Chief Justice John Roberts administers oath to #DonaldTrump as the 47th US President.
(Source – US Network Pool via Reuters) pic.twitter.com/1phCaIQ5PQ
— ANI (@ANI) January 20, 2025
Follow us on your favorite platform: