वाशिंगटन, छह दिसंबर (एपी) अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बृहस्पतिवार को कहा कि उन्होंने चीन में अगले राजदूत के रूप में जॉर्जिया के पूर्व सीनेटर डेविड पर्ड्यू को नामित किया है।
कारोबार क्षेत्र से राजनीति में आए पर्ड्यू को अमेरिका के सबसे शक्तिशाली आर्थिक और सैन्य प्रतिद्वंद्वी चीन में ट्रंप प्रशासन का राजदूत बनाया जाएगा। ट्रंप ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा कि पर्ड्यू ‘‘चीन के साथ हमारे रिश्ते को बेहतर बनाने में मदद करने के लिए बहुमूल्य विशेषज्ञता रखते हैं।’’
पर्ड्यू चार साल पहले डेमोक्रेटिक पार्टी के जॉन ओसॉफ से अपनी सीनेट सीट हार गए थे और जॉर्जिया के गवर्नर ब्रायन केम्प के खिलाफ 2022 के प्राइमरी में असफल रहे थे। जॉर्जिया के गवर्नर के लिए मुकाबले के दौरान पर्ड्यू ने चुनावी धोखाधड़ी के बारे में ट्रंप के झूठ को उजागर किया। हालांकि, गवर्नर के चुनाव में पर्ड्यू को कामयाबी नहीं मिली।
सीनेट में अपने कार्यकाल के दौरान, 2019 में चीनी ‘थिंक टैंक’ की रिपोर्ट में पर्ड्यू को ‘‘चीन विरोधी’’ करार दिया गया था। जॉर्जिया के पूर्व सांसद पर्ड्यू का कहना है कि अमेरिका को चीन सहित अन्य खतरों से निपटने के लिए अधिक मजबूत नौसैन्य बल बनाने की आवश्यकता है।
अपना राजनीतिक करियर शुरू करने से पहले, पर्ड्यू ने सारा ली, रीबॉक और डॉलर जनरल सहित कई कंपनियों में शीर्ष पदों पर काम किया। अमेरिका और चीन के बीच विभिन्न क्षेत्रों में लंबे समय से टकराव है। ऐसे में पर्ड्यू के सामने दोनों देशों के रिश्तों को सामान्य बनाने के लिए कई सारी चुनौतियां होंगी।
एपी आशीष दिलीप
दिलीप