डोनाल्ड ट्रंप ने ब्रेंडन कार को संघीय संचार आयोग का नया अध्यक्ष नामित किया

डोनाल्ड ट्रंप ने ब्रेंडन कार को संघीय संचार आयोग का नया अध्यक्ष नामित किया

  •  
  • Publish Date - November 18, 2024 / 09:43 AM IST,
    Updated On - November 18, 2024 / 09:43 AM IST

वेस्ट पाम बीच, 18 नवंबर (एपी) अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संघीय संचार आयोग (एफसीसी) में वरिष्ठ रिपब्लिकन अधिकारी ब्रेंडन कार को रविवार को आयोग का नया अध्यक्ष नामित किया।

एफसीसी अमेरिका में प्रसारण, दूरसंचार और ब्रॉडबैंड को विनियमित करने वाली एजेंसी है।

कार लंबे समय से आयोग के सदस्य है और एफसीसी के महाधिवक्ता के रूप में भी पहले कार्य कर चुके हैं। सीनेट ने आयोग में तीन बार सर्वसम्मति से उन्हें चुना था और ट्रंप एवं बाइडन दोनों ने अपने कार्यकाल के दौरान कार को आयोग के लिए नामित किया था।

एफसीसी एक स्वतंत्र एजेंसी है और जिसके काम पर अमेरिकी संसद नजर रखती है, लेकिन ट्रंप ने कहा है कि वह इसे ‘व्हाइट हाउस’ (अमेरिका के राष्ट्रपति का आधिकारिक आवास एवं कार्यालय) के कड़े नियंत्रण में लाना चाहते है।

कार ने हाल ही में सोशल मीडिया और तकनीक के बारे में ट्रंप के विचारों पर सहमति जताई।

एपी प्रीति सिम्मी

सिम्मी